अब तो डॉन ब्रेडमैन के भी रिकॉर्ड तोड़ने लगे विराट कोहली
डॉन ब्रेडमैन के बारे में कहा जाता है कि उनके रिकॉर्ड उनकी ही स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए तोड़ पाना किसी भी युग में किसी भी बल्लेबाज के लिए असंभव ही नहीं नामुमकिन है.
नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया की नई रन मशीन बन चुके विराट कोहली इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही मैदान पर उतरते हैं. हर मैच में उनका बल्ला किसी न किसी बड़े खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ता है. हालांकि अक्सर वह सचिन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने उस महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया, जिनके रिकॉर्ड के बारे में कहा जाता है कि उन तक पहुंच पाना आधुनिक क्रिकेट में किसी के बस में नहीं है. हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन की.
नागपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड कायम किए. लेकिन उन्होंने अपने पांचवें दोहरे शतक से डॉन ब्रेडमैन के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने दिया मुस्लिमों पर बड़ा बयान
ये रिकॉर्ड है सबसे तेजी से पांच दोहरे शतक लगाने का. ये रिकॉर्ड अब तक सर डान ब्रेडमैन के नाम ही था. वह भी एक बार नहीं दो दो बार. पांच दोहरे शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन ने सबसे कम समय लिया. उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक बनाने के लिए 570 दिन का समय लिया. इसके बाद उन्होंने फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा. इस बार उन्होंने पांच दोहरे शतक लगाने का काम 515 दिनेां में ही कर दिखाया. लेकिन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड 492 दिनों में ही कर दिखाया है.
VIDEO: श्रीलंका की 'फूटी किस्मत', एक ही गेंद पर आउट होने से दोनों बल्लेबाज बच गए
विराट ने पहला दोहरा शतक 2016 में वेस्टइंडीज में बनाया था. पांचवां दोहरा शतक उन्होंने 26 नवंबर 2017 में नागपुर में बना दिया. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा हैं. संगाकारा ने 1153 दिनों में पांच दोहरे शतक लगाए थे. वहीं राहुल द्रविड़ ने 1241 दिनों में पांच दोहरे शतक लगाए थे.
सबसे तेजी से पांच दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी
492 दिन विराट कोहली (1-5 दोहरे शतक)
515 दिन डॉन ब्रेडमैन (1-5 दोहरे शतक)
570 दिन डॉन ब्रेडमैन (2-6 दोहरे शतक)
1153 दिन कुमार संगाकारा (2-6 दोहरे शतक)
1241 दिन राहुल द्रविड़ (1-5 दोहरे शतक)