जब मनमोहन थे PM... गिल का था बचपन, तब डोमेस्टिक क्रिकेट में कोहली बन रहे थे `विराट`, फिर होगी वापसी?
Virat Kohli: विराट कोहली, वो नाम जो इन दिनों टीम इंडिया के लिए विलेन बना हुआ है. विराट ने अपने दौर में भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक बड़ा योगदान दिया. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फ्लॉप शो के बाद उनके डोमेस्टिक में वापसी या रिटायरमेंट के चर्चे तेज हो गए हैं. आईए जानते हैं कि कोहली आखिरी बाद घरेलू क्रिकेट में कब उतरे थे.
Virat Kohli: विराट कोहली, वो नाम जो इन दिनों टीम इंडिया के लिए विलेन बना हुआ है. विराट ने अपने दौर में भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक बड़ा योगदान दिया. अब भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फ्लॉप शो के बाद उनके रिटायरमेंट के चर्चे चारो तरफ हैं. साथ ही उनके डोमेस्टिक में वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पीछे मुड़कर देखें तो कोहली ने पिछले एक दशक से ज्यादा समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं हाथ नहीं आयमाया है.
स्कूल में थे शुभमन गिल
पिछली बार जब विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट खेला था, तब मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे. हाल ही में 26 दिसंबर 2024 को उनका निधन हो गया. वहीं, तब शुभमन गिल स्कूल में थे और आज वह टीम इंडिया के स्टार हैं. वह साल 2012 था जब विराट कोहली पिछली बार डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने उतरे थे. कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जो तेंदुलकर ने अक्टूबर 2013 में खेला था.
BCCI के सख्त आदेश
डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई के सख्त आदेश हैं. पिछले साल फरवरी में तत्कालीन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी भारतीय क्रिकेटरों के लिए एक नियम बनाया था. जिसमें कहा गया था कि जब भी वे राष्ट्रीय टीम में नहीं होंगे और फिट होंगे तो उन्हें घरेलू क्रिकेट के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा. इसमें यह भी कहा गया था कि अगर इसका सही तरीके से पालन नहीं किया गया तो उन्हें "सेवा के परिणाम" भुगतने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका रवाना हुई ये टीम, पाकिस्तान से होगी 'महाजंग', इस वीकेंड लगेगा रोमांच का तड़का
ईशान और अय्यर को मिली सजा
बीसीसीआई की सजा के सबसे बड़े उदाहरण ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हैं. दोनों ने उचित कारण बताए बिना घरेलू क्रिकेट के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराया था. जिसके बाद उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से हाथ धोना पड़ा. अब देखना ये होका कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य टेस्ट में क्या होता है. फिलहाल दोनों रिटायरमेंट से दूर नजर आ रहे हैं.