Virat Kohli Wicket: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने रनों और शतकों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में फैंस को कुछ हटके देखने को मिला है. विराट कोहली ने इस मैच में अपनी धासूं गेंदबाजी से फैंस को खूब एंटरटेन किया है. मजे की बात ये रही कि विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ इस वर्ल्ड कप मैच में एक विकेट भी चटकाया है. विराट कोहली ने लगभग 10 साल बाद वनडे इंटरनेशनल में विकेट झटका है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने 10 साल बाद वनडे में लिया विकेट


विराट कोहली ने इससे पहले वनडे इंटरनेशनल में विकेट 31 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में लिया था. विराट कोहली ने उस वनडे मैच में 7 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट झटका था. विराट कोहली ने उस वनडे मैच में न्यूजीलैंड के तत्कालीन कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को 23 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया था. न्यूजीलैंड ने भारत को इस मैच में 87 रनों से हराया था. नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में विराट कोहली ने लगभग 10 साल बाद एक बार फिर वनडे इंटरनेशनल में विकेट लिया है.



अनुष्का के चेहरे की खुशी देख फैंस रह गए हैरान


दरअसल, विराट कोहली ने नीदरलैंड की पारी के 25वें ओवर में डच कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को अपना शिकार बनाया. विराट कोहली ने 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. स्कॉट एडवर्ड्स 17 रन बनाकर भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली का शिकार बन गए. स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही विराट कोहली की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट लेते ही विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा की तरफ इशारा करते हुए जश्न मनाने लगे. अनुष्का शर्मा भी विराट कोहली के विकेट चटकाने पर खुशी से झूम उठीं. अनुष्का शर्मा गजब का रिएक्शन देख फैंस भी हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


टीम इंडिया ने देशवासियों को दिया दिवाली का तोहफा


केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने नीदरलैंड को अंतिम लीग मैच में 160 रनों से हराकर लगातार नौवीं जीत दर्ज की. इससे भारत ने लीग मुकाबलों का समापन 18 अंक से किया और अब बुधवार को मुंबई में टीम का सामना सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनाई. इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) के अर्धशतक से भारत ने चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह उनका वर्ल्ड कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. पहाड़ जैसे स्कोर के कारण भारतीय गेंदबाजों को नीदरलैंड को 250 रन पर समेटने में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा. दिलचस्प बात रही कि कोहली और रोहित ने भी एक-एक विकेट लिए. भारतीय टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की है और इस मैच में भी यही सिलसिला जारी रहा.