LIVE | Dausa By Election Results Live: दौसा में 17वें राउंड में कांग्रेस 3023 से आगे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2526297

LIVE | Dausa By Election Results Live: दौसा में 17वें राउंड में कांग्रेस 3023 से आगे

Dausa Uniyara By Election 2024 Results Live: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया। दौसा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। दोनों ही पार्टियों ने जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत की है और यहां पर हर बार की तरह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल इस सीट से काग्रेंस के दीनदयाल बैरवा (Deendayal Bairava) आगे चल रहे हैं.

Rajasthan Vidhan Sabha Upchunav 2024 Live results

Dausa By Election 2024 Results Live, Jagmohan Meena vs DD Meena: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. दौसा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर दोनों ही पार्टियों ने जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत की है. यहां पर हर बार की तरह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. दौसा विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी रोचक होने की उम्मीद है. फिलहाल इस सीट से काग्रेंस के दीनदयाल बैरवा (Deendayal Bairava) आगे चल रहे हैं.

Dausa Uniyara By Election 2024 Results Live

राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सबसे कम मतदान दौसा सीट पर हुआ. दौसा में कुल 62.3 फीसदी वोट डाले गए, जो कि 2023 के विधानसभा चुनाव में हुए 74.20 फीसदी वोटिंग से कम है. यह मतदान प्रतिशत दौसा सीट पर हुए उपचुनाव का एक महत्वपूर्ण आंकड़ा है.

दौसा विधानसभा सीट पर हर बार की तरह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. यहां पर पिछले कई चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहा है, जो मुकाबले को और भी रोचक बना रही है. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान की दौसा विधनासभा सीट से जगमोहन मीणा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा था, वहीं कांग्रेस ने दीनदयाल बैरवा को जीत का परचम लहराने के लिए भेजा है.

Trending news