कोरोना के खिलाफ मैदान में उतरे Virat Kohli, लोगों से की ये गुजारिश
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में विराट ने देश के लोगों से कोविड-19 (Covid- 19) के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
कोहली ने की अपील
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कोहली (Virat Kohli) का जो वीडियो शेयर किया है उसमें कोहली लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और हाथों को सैनिटाइज करने को कहा है. इस वीडियो में कोहली (Virat Kohli) ने लोगों से नियमों का पालन करने और दिल्ली पुलिस का सहयोग करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि हम कोरोना (Corona Virus) पर जीत हासिल कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस ने #IndiaFightsBack हैशटैग भी इस वीडियो के साथ पोस्ट किया है.
कोहली ने कहीं ये बातें
कोहली (Virat Kohli) ने इस वीडियो में कहा है, 'दोस्तों जैसे की आप सब जानते ही हैं कि कोविड केस भारत में फिर से बढ़ने लगे हैं और हालात दिन-ब-दिन मुश्किल होते जा रहे हैं. मेरी आप लोगों से यही गुजारिश है कि अगर आप जरूरी काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो मास्क पहनिए. सामाजिक दूरी का पालन करिए. अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहिए. हमें इन सावधानियों का पालन करना है. अगर हमें इस महामारी से एक बार फिर लड़ना है तो हमें हमारे पुलिस वाले भाई-बहनों का साथ देना होगा. इसमें हम सबकी जिम्मेदारी बनती है. आप सुरक्षित तो देश सुरक्षित. नियमों का पालन करें. जय हिंद.'
भारत में कोरोना का कहर
कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने भारत में कोहराम मचा दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हजारों लोग रोज इस महामारी से अपनी जान गंवा रहे हैं.