Virat Kohli 500th International Match: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन एक पारी और 141 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. ये मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाना है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये मैच काफी खास रहने वाला है. विराट कोहली इस मैच के लिए मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. एक ऐसा रिकॉर्ड जो इससे पहले सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ी के नाम ही दर्ज है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे टेस्ट में 500 का आंकड़ा छुएंगे विराट


विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 499 मैच खेल चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच विराट के इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक अपने करियर में 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह अपने 500वें मैच को एक बड़ी पारी खेलकर खास बनाना चाहेंगे. सीरीज के पहले मैच में विराट अच्छी लय में भी दिखाई दिए थे. उन्होंने 182 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी.


टीम इंडिया के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया ऐसा


भारत के लिए 500 मैच खेलने का कारनामा अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने ही किया है. 463 एकदिवसीय, 200 टेस्ट और एक टी20I (कुल 664 मैच) खेलने के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन इस लिस्ट में टॉप पर हैं. एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच (कुल 538 मैच) खेले हैं. जबकि द्रविड़ 344 वनडे, 164 टेस्ट और एक T20I इस लिस्ट में तीसरे भारतीय हैं.


सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी


सचिन तेंदुलकर- 664 मैच
महेला जयवर्धने- 652 मैच
कुमार संगाकारा- 594 मैच
सनथ जयसूर्या- 586 मैच
रिकी पोंटिंग- 560 मैच
महेंद्र सिंह धोनी- 538 मैच
शाहिद अफरीदी- 524 मैच
जैक कैलिस- 519 मैच
राहुल द्रविड़- 509 मैच
विराट कोहली- 499 मैच.


499 मैचों में विराट कोहली का रिकॉर्ड


साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने 499 इंटरनेशनल मैचों में 75 शतकों के साथ 25461 रन बनाए हैं.  टेस्ट में वह 48.88 की औसत से 8555 रन, वनडे में 57.32 की औसत से 12898 रन और टी20 इंटरनेशनल में 52.73 की औसत से 4008 रन बना चुके हैं. वह इटंरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं.