गुवाहाटी: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने गुरूवार को कहा कि भारत को विदेश में सीरीज जीतने के लिए कई पहलुओं पर काम करना होगा लेकिन यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत का पलड़ा भारी रहेगा. विराट कोहली की आक्रामक कप्तानी की तारीफ करते हुए रिचर्ड्स ने कहा कि कई बार टीम को छींटाकशी से फायदा होता है और खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले भारत चार स्पिनरों के साथ खेलता था लेकिन अब उसके पास चार तेज गेंदबाज हैं. यह अच्छा है कि चीजें बदल रही है. भारत को समझ आ गया है कि इस रवैये की जरूरत है लेकिन अभी भी विदेश में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है.’’


रिचर्ड्स ने कहा कि ऐसी अच्छी टीम विदेश में जीत की हकदार है. उन्होंने कहा,‘‘ भारत में बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है. आईपीएल से काफी मदद मिली है. लेकिन विदेश में जीतने के लिये अभी भी काफी काम करना होगा.’’ रिचर्ड्स यहां मणिपाल समूह की एंटीगा कॉलेज ऑफ मेडिसिन द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का मौका है .


बल्लेबाज ने कहा,‘‘ कोहली आक्रामक है. मैं उसका बड़ा मुरीद हूं. मुझे अच्छे बल्लेबाज और अच्छी आक्रामकता पसंद है. मुझे यह भी पसंद है कि कोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैसे खेल सकता है. इस बार ऑस्ट्रेलिया में जीतने का अच्छा मौका है .’’