जानिए Virat Kohli और Rohit Sharma में से किसे कप्तान देखना चाहते हैं VVS Laxman
आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5वां खिताब दिलाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग की जा रही है. अब वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने इस पर खुलकर बात की है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम का कप्तान बनाने की जरूरत नहीं है. लक्ष्मण ने विजयी लोकपल्ली और जी कृष्णन द्वारा लिखित किताब 'द हिटमैन : द रोहित शर्मा स्टोरी' के वर्चुअल लॉन्च के दौरान यह बात कही.
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि वो एक शानदार कप्तान हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की गैर मौजूदगी में वह काफी कामयाब रहे हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 खिताब दिलाना आसान नहीं है.'
यह भी पढ़ें- Birthday Special: जब Ravindra Jadeja बने थे Team India के संकटमोचक
लक्ष्मण ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने (रोहित) टीम का निर्माण किया है और मुश्किल हालात में टीम को संभाल रहे हैं वो शानदार है. उनके पास भारत के लिए एक सफल कप्तान होने के सभी गुण हैं, लेकिन यहां पर बदलाव की जरूरत नहीं है. विराट को जबरदस्त कामयाबी मिली है और वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं दिखती है.'
उन्होंने कहा, 'उनका करियर मेरे करियर की याद दिलाता है. बिना ओपनिंग किए क्वालिटी गेंदबाजों के खिलाफ खेलनी आसान नहीं होता है. एक बार जब उनकी आंखे जम जाती है तो वो गेंदबाजों पर दबाव बना सकते हैं. मैं जानता था कि उनके अंदर कुछ अलग करने की क्षमता है. टेस्ट क्रिकेट में हम दोहरा शतक बनाने के लिए संघर्ष करते हैं और उन्होंने तो वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक लगाया है.'
इस मौके पर अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी लक्ष्मण के साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर रोहित टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार होंगे. कुंबले ने कहा, 'जब हम उन्हें मुंबई इंडियंस में कप्तानी का प्रस्ताव देते थे तो वो बेहद आश्वस्त थे. यह स्वाभाविक रूप से उनके पास आया. वो चुनौती के लिए तैयार रहते हैं. अच्छा हम चर्चा कर रहे हैं कि हमारे पास एक दूसरे का विकल्प है. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास रोहित हैं जो आईपीएल में कामयाब रहे हैं. जब वक्त आएगा और जरूरत होते तो मुझे यकीन है कि वो तैयार रहेंगे.
(इनपुट-आईएएनएस)