Happy Birthday Virat Kohli: 'चेज मास्टर' विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! दूर-दूर तक कोई नहीं
Advertisement
trendingNow12500769

Happy Birthday Virat Kohli: 'चेज मास्टर' विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! दूर-दूर तक कोई नहीं

Happy Birthday Virat Kohli: आज ही के दिन एक साल पहले भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान अपने 49वें वनडे शतक के साथ 35वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में नाबाद 101 रन बनाए थे. अब 5 नवंबर 2024 को वह एक साल बड़े हो चुके हैं.

Happy Birthday Virat Kohli: 'चेज मास्टर' विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन! दूर-दूर तक कोई नहीं

Happy Birthday Virat Kohli: आज ही के दिन एक साल पहले भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के दौरान अपने 49वें वनडे शतक के साथ 35वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में नाबाद 101 रन बनाए थे. अब 5 नवंबर 2024 को वह एक साल बड़े हो चुके हैं. इस बार कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में लगे हैं. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ होमग्राउंड पर फेल होने के बाद विराट पर वापसी का दवाब है. आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. हम आपको यहां उनके ऐसे 5 रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जिसे तोड़ना मुश्किल है. 

1. सबसे अधिक वनडे शतक
36 वर्षीय कोहली ने पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान 50 वनडे शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रचा था. स्टार बल्लेबाज ने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. आने वाले वर्षों में कोहली कुछ और शतक जोड़ना चाहेंगे. वह 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में अपना दमखम दिखाना चाहते हैं. सबसे अधिक वनडे शतकों की सूची में अगले सक्रिय क्रिकेटर रोहित शर्मा हैं, जो 31 शतकों के साथ कोहली से 19 शतक पीछे हैं.

2. एक ही वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन
कोहली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप यादगार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए थे. यह स्टार बल्लेबाज के लिए एक विशेष टूर्नामेंट था. उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाकर एक ही वनडे वर्ल्ड कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. वह शानदार फॉर्म में थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने बेहतरीन भूमिका निभाई, लेकिन फाइनल में जीत हासिल नहीं कर पाए. 765 रनों के साथ उन्होंने तेंदुलकर के 2003 संस्करण में बनाए गए 673 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: रोहित और विराट ही नहीं...गौतम गंभीर के खिलाफ भी होगा एक्शन! BCCI ने चलाया आखिरी तीर

3. एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) बल्लेबाज ने आईपीएल में भी दबदबा कायम किया हैं. 2016 उनके लिए एक ऐतिहासिक सीजन रहा था. उन्होंने 973 रन बनाए थे. यह टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में सबसे अधिक रन हैं. शुभमन गिल एकमात्र बल्लेबाज थे, जो 2023 में 890 रनों के साथ इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे थे. कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज टूर्नामेंट में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया है.

4. रन चेज में सबसे अधिक वनडे शतक
कोहली ने वनडे क्रिकेट में 'चेज मास्टर' की उपाधि हासिल की है. स्टार बल्लेबाज ने रन चेज में 27 शतक बनाकर 50 ओवर के प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ चेजर बन गए हैं. दूसरी पारी में शतक बनाने के मामले में कोहली के करीब कोई नहीं है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 17 शतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: ​मुंबई के खिलाड़ी ने मुंबई में ही भारत को हराया, कौन हैं स्पिन पर टीम इंडिया को नचाने वाले एजाज पटेल?

5. सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड

36 वर्षीय कोहली सभी तीनों प्रारूपों में अपना लोहा मनवा चुके हैं. कोहली ने 21 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड जीते हैं. उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड वनडे में 11 वनडे, टेस्ट में 3 टेस्ट और टी20 में 7 हैं. उन्होंने तेंदुलकर (20) को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है.

Trending news