नई दिल्ली: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम किसी विवाद में आना बहुत ही आम बात होती है. इस देश के खिलाड़ी आए दिन कुछ ना कुछ नए बवाल में फंस जाते हैं. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) एक नए विवाद में फंस गए हैं. जिसके लिए उन्हें इंग्लैंड से वापस घर वापस भेज दिया गया है. 


वहाब रियाज से हुई बड़ी गलती


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) को इंग्लैंड से वापस भेज दिया गया है. उनके पास वर्क वीजा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया गया. वहाब द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे,जहां वो ट्रेंट रॉकेट्स टीम का हिस्सा हैं. लेकिन वर्क पर्मिट ना होने के कारण उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया है.   


अगले हफ्ते होगा फैसला


पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) शुरुआती ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंग्लैंड जा पायेंगे या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें अगले हफ्ते ही मिल पाएगी. वहाब ने कहा, ‘मेरा ‘वर्क परमिट’ जारी किया जा चुका है लेकिन मुझे इसकी जानकारी अगले हफ्ते मिलेगी और जब मुझे मेरा ‘वर्क परमिट’ वीजा मिलेगा, तभी मैं दोबारा रवाना हो पाऊंगा.’


हवाईअड्डे से ही भेजा गया वापस


यह तेज गेंदबाज इस समय पाकिस्तानी टीम से बाहर है और उन्होंने कहा कि वीजा को लेकर हुई गलतफहमी के कारण ही उनके लिए समस्या हुई और उन्हें हवाईअड्डे से वापस कर दिया गया. शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेलने में व्यस्त होंगे जिसकी वजह से बर्मिंघम फिनिक्स फ्रेंचाइजी ने वहाब को उनकी जगह टीम में शामिल किया है.