Unique Cricket Records: क्रिकेट के खेल में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं. कुछ टूटते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनकी बराबरी करना भी नामुमकिन नजर आता है. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है जिसे 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए.
Trending Photos
Unique Cricket Records: क्रिकेट के खेल में कई अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स देखने को मिलते हैं. कुछ टूटते हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जिनकी बराबरी करना भी नामुमकिन नजर आता है. ऐसा ही एक अनोखा रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है जिसे 200 टेस्ट खेलने वाले सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ पाए. मॉडर्न डे क्रिकेट में कभी खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर होते हैं तो कभी फॉर्म सवालिया निशान होती है. लेकिन गावस्कर पर मानों 12 साल तक तकदीर मेहरबान रही. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड अनोखा 'शतक' लगाया, जिसे तोड़ना आज के बल्लेबाजों के लिए नामुमकिन सा नजर आता है.
12 साल तक नहीं हुए थे ड्रॉप
सुनील गावस्कर क्रिकेट जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. रिकॉर्डबुक में उनका नाम टॉप खिलाड़ियों में नजर आता है. इसकी एक वजह उनका लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलना भी रहा. दुनिया में सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स में गावस्कर का नाम टॉप-5 में हैं. उन्होंने 1975 से लेकर 1987 लगातार 106 टेस्ट मैच खेले थे. इतने सालों में उन्होंने एक भी टेस्ट मैच मिस नहीं किया.
वर्ल्ड रिकॉर्ड में नंबर-1 पर कौन?
इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर इंग्लैंड के दिग्गज एलिस्टर कुक का नाम नजर आता है. उन्होंने 2006 से लेकर 2018 तक लगातार बिना गैप किए टेस्ट मैच खेले. न ही वो इंजरी के चलते ड्रॉप हुए और न ही उन्हें टीम से दरकिनार किया गया. इस दौरान कुक ने 159 टेस्ट मैच खेले थे. सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उनका नाम इस लिस्ट में 16वें नंबर पर है. मास्टर ब्लास्टर ने 1989 से लेकर 2001 तक 89 टेस्ट लगातार खेले.
ये भी पढ़ें.. ये है दुनिया का सबसे रईस क्रिकेटर, सचिन-धोनी कोहली कहीं नहीं ठहरते, सिर्फ 22 साल में ले लिया रिटायरमेंट
9वें नंबर पर राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ इस रिकॉर्डलिस्ट में 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने साल 1996 से लेकर 2005 तक लगातार टेस्ट मैच खेले. इस दौरान द्रविड़ ने लगातार 93 टेस्ट खेले. लेकिन द्रविड़ जैसा शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए. कोहली-रोहित इस लिस्ट में कोसों दूर नजर आते हैं. कोहली ने 2011 से लेकर 2017 तक लगातार 54 टेस्ट मैच खेले थे.