Team India: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले ही कोहली के दोस्त ने बढ़ाई उनकी टेंशन, दिखा दिया तबाही का ट्रेलर
Team India: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले ही विराट कोहली के दोस्त ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है और पूरी दुनिया को अपने तबाही मचाने वाले ट्रेलर से दहशत में ला दिया है. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले ही विराट कोहली के दोस्त ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है और पूरी दुनिया को अपने तबाही मचाने वाले ट्रेलर से दहशत में ला दिया है. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत में इस साल 2023 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में एक घातक गेंदबाज भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए बेताब है.
वर्ल्ड कप से 4 महीने पहले ही कोहली के दोस्त ने बढ़ाई उनकी टेंशन
IPL में विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलने वाले श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर ग्रुप लीग में कहर मचाते हुए 24 रन देकर 6 विकेट्स झटके हैं. वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बुरी खबर हैं. वानिंदु हसारंगा भारतीय पिचों पर वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. श्रीलंका की टीम अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करती है तो उसे टीम इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु या मुंबई में खेलना होगा.
दिखा दिया तबाही का ट्रेलर
लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (24 रन देकर छह विकेट) की मदद से श्रीलंका ने सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात की कमजोर टीम को 175 रन से रौंदकर ICC वर्ल्ड कप क्वालीफायर ग्रुप लीग में अपना अभियान आरंभ किया. श्रीलंका के सभी टॉप क्रम खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े जिससे टीम ने 50 ओवर में छह विकेट पर 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस में चरिथ असालंका और हसारंगा (12 गेंद में नाबाद 23 रन) की अंत में खेली पारियों का भी योगदान रहा.
पूरी टीम 39 ओवर में 180 रन पर सिमट गई
हसारंगा ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के टॉप पांच में से तीन बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया जिससे पूरी टीम 39 ओवर में 180 रन पर सिमट गई. छह विकेट चटकाने के दौरान हसारंगा ने 50 वनडे विकेट चटकाने की उपलब्धि भी हासिल की. श्रीलंकाई पारी में कुसाल मेंडिस 63 गेंद में 78 रन की पारी के दौरान 10 चौके जड़कर स्टार रहे. उन्होंने सादिरा समरविक्रमा के साथ 105 रन की साझेदारी भी निभाई जिससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही.
टूर्नामेंट का पहला उलटफेर
समरविक्रमा ने रन आउट होने से पहले 64 गेंद में 73 रन बनाए. उनके आउट होने से यूएई को अंतिम छह ओवर में स्कोर पर लगाम कसने की उम्मीद जगी, लेकिन चरिथ असालंका ने महज 23 गेंद में नाबाद 48 रन जड़ दिए. हसारंगा ने अंतिम ओवर में तीन बाउंड्री लगाकर स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया. ग्रुप के एक अन्य मैच में ओमान ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी जो क्वालीफायर टूर्नामेंट का पहला उलटफेर रहा. आयरलैंड ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हैरी टेक्टर (52 रन) और जॉर्ज डॉकरेल (91 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 281 रन बनाए, लेकिन एशियाई देश ने कश्यप प्रजापति (72 रन), आकिब इल्यास और जीशान मकसूद (59 रन) के अर्धशतकों से 11 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया.