Border Gavaskar Trophy, India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन दोनों देशों के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग जारी है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर उसके पूर्व खिलाड़ियों तक भारतीय टीम के बारे में कुछ न कुछ कह रहे हैं. इसी क्रम में दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के एक बयान का जवाब दे दिया तो उन्हें मिर्ची लग गई. उन्होंने फिर से अजीबोगरीब बात कही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर और पोंटिंग आमने-सामने


गंभीर की रवानगी से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने पोंटिंग से कहा कि वे अपने काम से काम रखें और विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल न उठाएं. अब जवाब देते हुए पोंटिंग ने गंभीर को अहंकारी चरित्र वाला आदमी बता दिया और वह उनकी प्रतिक्रिया से हैरान नहीं हैं. बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, ''विराट ने पिछल 5 सालों में सिर्फ 2 (3) टेस्ट शतक लगाए हैं. मुझे ठीक नहीं लगा, लेकिन अगर सही है तो यह चिंता की बात है.


गंभीर ने क्या कहा था?


गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पोंटिंग के इस बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कोहली और कप्तान रोहित का समर्थन किया. इसके अलावा हेड कोच ने पोंटिंग से उनकी टिप्पणियों के लिए भी सवाल किया. गंभीर ने कहा था, ''पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए. मुझे कोई चिंता नहीं है. वे (कोहली और रोहित) अविश्वसनीय रूप से मजबूत व्यक्ति हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और भविष्य में भी बहुत कुछ हासिल करने जा रहे हैं.''


दबाव में विराट-रोहित


न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. रोहित ने अपनी छह पारियों में 91 रन और कोहली ने 93 रन बनाए थे. इसके बाद दोनों की काफी आलोचना हो रही थी. ऑस्ट्रेलिया में दोनों के ऊपर भारी दबाव होगा. दोनों दिग्गजों के ऊपर वापसी का भारी दबाव है.


ये भी पढ़ें: ​IND vs AUS: विराट या गांगुली नहीं...यह प्लेयर है ऑस्ट्रेलिया में भारत का सबसे सफल कप्तान, चौंकाने वाले हैं रिकॉर्ड्स


पोंटिंग ने अब क्या कहा?


गंभीर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए 49 वर्षीय पोंटिंग ने 7न्यूज से कहा, ''मैं प्रतिक्रिया पढ़कर हैरान था, लेकिन कोच गौतम गंभीर को जानता हूं...वह काफी चुभने वाले व्यक्ति हैं, इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि उन्होंने ही कुछ कहा.'' अपनी पिछली टिप्पणी को नरम करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा कि उनका इरादा पूर्व भारतीय कप्तान पर निशाना साधने का नहीं था.


 



 


पोंटिंग के बदले सुर


पोंटिंग ने कहा, ''यह किसी भी तरह से उन पर (कोहली पर) कटाक्ष नहीं था. मैंने वास्तव में यह कहकर इसका अनुसरण किया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है और वह यहां वापसी करने के लिए उत्सुक होंगे...अगर आप विराट से पूछें, तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं. तो यह आश्चर्यजनक है कि कैसे छोटी-छोटी चीजें कट जाती हैं, लेकिन वह एक क्लास खिलाड़ी हैं और उन्होंने अतीत में ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला है.''


ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले इस मामले में फंसे धोनी, झारखंड हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, क्या है पूरा मामला?


कोहली का मौजूदा फॉर्म


2024 में कोहली के फॉर्म की बात करें तो उन्होंने इस साल 19 इंटरनेशनल मैचों की 25 पारियों में 20.33 की औसत से सिर्फ 488 रन बनाए हैं. इस बीच भारत ने मंगलवार को पर्थ के WACA स्टेडियम में अपना पहला अभ्यास सत्र किया. 22 नवंबर को उसी शहर के ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज की शुरुआत होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे नंबर पर खिसकने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में कम से कम 4 मैच जीतने होंगे