Wasim Akram: वसीम अकरम सामने लाए PAK टीम का ये काला सच, अपने बयान से अचानक मचा दिया क्रिकेट जगत में हड़कंप
Wasim Akram: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपने देश की ही क्रिकेट टीम का एक काला सच सामने लेकर आए हैं. वसीम अकरम ने अपने इस बयान से अचानक क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोच और कप्तान की आलोचना, दुर्व्यवहार और नफरत के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने के बारे में कभी नहीं सोचा.
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम अपने देश की ही क्रिकेट टीम का एक काला सच सामने लेकर आए हैं. वसीम अकरम ने अपने इस बयान से अचानक क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोच और कप्तान की आलोचना, दुर्व्यवहार और नफरत के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने के बारे में कभी नहीं सोचा.
वसीम अकरम सामने लाए PAK टीम का ये काला सच
वसीम अकरम ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा नहीं कर रही है, तो मैं आलोचना स्वीकार कर सकता हूं. पाकिस्तान क्रिकेट में हालांकि जिस तरह से कप्तान और कोचों की न केवल आलोचना की जाती है, बल्कि सभी के द्वारा गाली-गलौज भी किया जाता है, वह असहनीय है.’ वसीम अकरम ने कहा, ‘पाकिस्तान के क्रिकेट में कप्तान और कोच को दुर्व्यवहार और कभी-कभी जिस नफरत का सामना करना पड़ता है, मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए तैयार हूं. मुझमें सहनशीलता का वह स्तर नहीं है, खासकर जब सोशल मीडिया के उपयोग की बात आती है. कई ऐसे लोग है जिनका काम सिर्फ नकारात्मक टिप्पणियां करना है.’
अपने बयान से अचानक मचा दिया क्रिकेट जगत में हड़कंप
वसीम अकरम ने इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बाबर आजम को कप्तान के पद से नहीं हटाने की मांग की. इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक गलती होगी, क्योंकि अगर आप उन्हें किसी भी प्रारूप में कप्तान के रूप में बदलते हैं तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.’ वसीम अकरम ने कहा, ‘इस मामले में हमारे पास विकल्प क्या हैं? अगर हम सब समर्थन करें तो यह सबसे अच्छा विकल्प होगा. वह युवा है और कप्तान के तौर पर वह और बेहतर होगा. मेरी सोच है कि कोई भी जन्मजात कप्तान और नेता नहीं होता, ये चीजें समय और अनुभव के साथ आती हैं.’
(Content Credit - PTI)