KL Rahul Video: लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौट आए हैं. बल्लेबाजी के अलावा वह विकेटकीपिंग में भी कमाल कर रहे हैं. आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 से 29 जून तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. उसके लिए अप्रैल के अंत में टीम इंडिया का चयन किया जाएगा. आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रहाणे का शानदार कैच लपका


राहुल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में एक शानदार कैच लिया. मैट हेनरी के पहले ही ओवर में राहुल ने लाजवाब कैच लिया. हेनरी की बाहर जाती गेंद पर रहाणे ने बल्ला लगा दिया. गेंद विकेटकीपर केएल राहुल से दूर जा रही थी, लेकिन उन्होंने दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लिया. रहाणे भी उनके कैच पर विश्वास नहीं कर पाए. उन्होंने शानदार कैच लपकर टीम की पहली सफलता में अहम योगदान दिया.


ये भी पढ़ें: इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर ने रचाई शादी, इंटरनेशनल क्रिकेट में है जबरदस्त रिकॉर्ड


इस साल हो गए थे चोटिल


राहुल ने इस आईपीएल में अपनी विकेटकीपिंग से सबको प्रभावित किया है. वह टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे. राहुल सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे. उसके बाद 4 टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए. राहुल ने फिर फिटनेस पर काफी काम किया और अब वापसी कर ली है. वह आईपीएल में अपनी फिटनेस से सबका दिल जीता है.


 



 


ये भी पढ़ें: जोक ऑफ द ईयर! शाहीन अफरीदी ने इस खिलाड़ी को बता दिया 'ब्रैडमैन', सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास


क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे राहुल?


अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे? वह पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर ही खेले थे. उसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के दौरान भी विकेटकीपिंग की थी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना आसान नहीं है. उनकी टक्कर ऋषभ पंत, संजू सैमसन, ईशान किशन, दिनेश कार्तिक और जितेश शर्मा से है. वह बतौर बल्लेबाज भी टीम में चुने जा सकते हैं. देखना है कि चयनकर्ता उन्हें मौका देते हैं या नहीं.