बिहार में फूल उत्पादकों को मिलेगा प्रशिक्षण, बढ़ेगी आमदनी: कृषि मंत्री मंगल पांडेय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2532499

बिहार में फूल उत्पादकों को मिलेगा प्रशिक्षण, बढ़ेगी आमदनी: कृषि मंत्री मंगल पांडेय

Bihar News: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक कृषकों को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए लेकर जा रही बस को रवाना किया है. इसके साथ ही उन्होंने पटना जिले के किसानों के बीच किट वितरण कर मशरूम किट वितरण योजना का शुभारंभ किया है. 

 

बिहार में फूल उत्पादकों को मिलेगा प्रशिक्षण, बढ़ेगी आमदनी: कृषि मंत्री मंगल पांडेय

Bihar News: पटना: बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को फूल उत्पादक कृषकों को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए लेकर जा रही बस को रवाना किया. इस बस में 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक कृषक पश्चिम बंगाल रवाना हुए. उन्होंने पटना जिले के किसानों के बीच किट वितरण कर मशरूम किट वितरण योजना का भी शुभारंभ किया. बताया गया कि राज्य के फूल उत्पादक किसानों को फूलों की खेती की नई सुविधाएं सिखाने के लिए मेदिनीपुर का परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभाग ने किया है.

ये भी पढ़ें: Vaishali News: बिन दुल्हन लौटी बारात, थानेदार बने भाई, पुलिस वाले बने रिश्तेदार, ऐसे कराई अनोखी शादी

मंगल पांडेय ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के 15 जिलों, जहां गेंदा फूल की खेती मुख्य रूप से होती हैं, के किसान सम्मिलित हैं. कृषकों को फूलों की आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए रवाना किया गया. इससे राज्य में फूल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसकी शुरुआत की गई है. प्रशिक्षण पाकर कृषक अपनी आय में वृद्धि भी कर पाएंगे. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फूल उत्पादक किसानों को फूलों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इसकी खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ भी दिया जाएगा. वैसे फूल उत्पादक किसान, जो शेडनेट में फूल की खेती करने के लिए इच्छुक हैं, उनको इस योजना में विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के बीच कुल 8 लाख मशरूम किट वितरण किया जाना है, जिसका वित्तीय लक्ष्य 440 लाख रुपये है. इसके अलावा इसी वित्तीय वर्ष में झोपड़ी में मशरूम और वातानुकूलित मशरूम इकाई की योजना सरकार चला रही है. झोपड़ी में मशरूम के अंतर्गत कुल 38 जिलों में 800 झोपड़ी निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है और वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई के अंतर्गत 20 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड चुनाव में जीत के बाद झामुमो-कांग्रेस के लोग अराजकता फैला रहे: रवींद्र राय

उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए मशरूम किट पर कुल 90 प्रतिशत, झोपड़ी में मशरूम और वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई के लिए 50 प्रतिशत तक सहायता अनुदान राज्य और भारत सरकार दे रही है.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news