RCB vs CSK: आईपीएल के आगाज का इंतजार 4 दिन बाद खत्म हो जाएगा. पहला मुकाबला आरसीबी और चेन्नई के बीच चिन्नास्वामी में होना है. इस महामुकाबले से पहले आरसीबी की तरफ से 19 मार्च को अनबॉक्सिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं. लंबे ब्रेक के बाद विराट कोहली को देखने के लिए फैंस बेताब हैं. इस इवेंट के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है.