नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खेल से पूरी दुनिया वाकिफ है, शायद इसीलिए उन्हें दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. न सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी मगर उनके विकेटकीपिंग के अंदाज के भी लोग कायल हैं. वहीं टीम इंडिया में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी अपने प्रदर्शन से फैंस के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत के इसी शानदार खेल को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कैप्टन रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कुछ ऐसा कह दिया था जिस पर बड़ा विवाद बन गया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, ये बात साल 2018 की है जब रिकी पोंटिंग ने अपने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत को एमएस धोनी से अच्छा बल्लेबाज बता दिया था. पोटिंग में अपने  इंटरव्यू में कहा था, 'ऋषभ पंत एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं, साथ ही विकेटकीपिंग में भी वो बेहतरीन हैं. ऋषभ पंत को क्रिकेट की जबरदस्त समझ है. मैं अपने आपको बहुत लकी मानता हूं कि मैंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ रहते हुए पंत को कोचिंग दी.'


इसके अलावा इसी इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा था, 'हमेशा हम धोनी और टीम इंडिया में उनके योगदान पर बात करते हैं. धोनी ने भारत के लिए बहुत क्रिकेट खेला है लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 6 शतक ही लगाए हैं. मगर ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में धोनी से ज्यादा शतक लगा सकते हैं. ऋषभ पंत अगले एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) बनने की क्षमता रखते हैं.'


हालांकि रिकी पोंटिंग की बात गलत नहीं है, ऋषभ पंत में बहुत टैलेंट है, लेकिन इसके बाद भी वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. वहीं उनकी विकेटकीपिंग भी उतनी अच्छी नहीं है. इसी वजह से उन्हें धोनी से बेहतर बल्लेबाज बताने पर पोंटिंग को फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी थी. आपको बता दें कि रिकी पोंटिंग की ये बातें भारतीय फैंस को खास पसंद नहीं आई थीं. पोंटिंग के इस इंटरव्यू के बाद धोनी के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया था.  

LIVE TV