Bomb Threat Noida Ghaziabad School: दिल्ली-एनसीआर के किन 100 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पढ़ें स्कूलों की पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2230031

Bomb Threat Noida Ghaziabad School: दिल्ली-एनसीआर के किन 100 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पढ़ें स्कूलों की पूरी डिटेल

Bomb Threat Noida Ghaziabad School: दिल्ली-एनसीआर के कई नामी स्कूलों को बम की धमकी मिली है. धमकी से स्कूल प्रशासन, बच्चे, अभिभावक एवं सरकार सदमे में आ गई थी. हालांकि, स्कूल परिसरों की तलाशी में कुछ नहीं मिला है. परंतु बम की धमकी से स्कूल और बच्चे सदमे से उभर नहीं पाए हैं.

Bomb Threats to NCR School

Bomb Threat Noida Ghaziabad School: दिल्ली-नोएडा के कई नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल को ये धमकी ईमेल के जरिए मिली. मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने पहुंच कर जांच की है. अचानक स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. एहतियात के तौर पर स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया था.

ये हैं कुछ स्कूल:

मदर मैरी स्कूल, मयूर विहार
( Mother Mary School at Mayur Vihar )
दिल्ली पब्लिक स्कूल, द्वारका
( Delhi Public School at Dwarka )
संस्कृति स्कूल, चाणक्यपुरी
( Sanskriti School in Chanakyapuri )
दिल्ली पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज
( Delhi Public School at Vasant Kunj )
एमिटी स्कूल, साकेत
( Amity School in Saket )
दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा से-30
( Delhi Public School (DPS) in Noida Sector 30 )
बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, द्वारका
( BGS International Public School, Dwarka )
सेंट थॉमस गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, करोल बाग
( St. Thomas' Girls Senior Secondary School )
आर्मी पब्लिक स्कूल
( Army Public School )
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल
( DPS International School )
डीपीएस स्कूल, आरके पुरम, ईस्ट कैलाश, वसंत विहार, द्वारका, नोएडा, सेक्टर 122 और नॉलेज पार्क
( DPS schools in RK Puram, East of Kailash, Vasant Vihar,
 Dwarka, Noida, Sector 122 and Knowledge Park )
जीडी गोइंका, द्वारका
( G D Goenka in Dwarka )
बाल भारती पब्लिक स्कूल, पूसा रोड, दिल्ली
( Bal Bharti Public School, Pusa road, Delhi )
सलवान पब्लिक स्कूल, दिल्ली
( Salwan Public School, Delhi )
एपीजे स्कूल, नोएडा
( Apeejay School, Noida )
डीएवी स्कूल, श्रेष्ठ विहार
( DAV School, Shrestha Vihar )
स्प्रिंगडेल्स स्कूल, पूसा रोड, दिल्ली
( Springdales School, Pusa road, Delhi )
श्री राम वर्ल्ड स्कूल द्वारका
( Shri Ram World School, Dwarka )
जीडी गोइंका, सरिता विहार
( G D Goenka in Sarita Vihar )
सचदेवा ग्लोबल स्कूल, द्वारका
( Sachdeva Global School, Dwarka )
डीएवी स्कूल, विकासपुरी
( DAV School, Vikaspuri )
रामजस स्कूल, आरके पुरम
( Ramjas School, RK Puram )

और पढ़ें  -  नोएडा-दिल्ली के 100 नामी स्कूल खाली कराए, बम धमाके की धमकी से डरे टीचर बच्चों को लेकर बदहवास भागे

Trending news