कौन हैं बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने वाली कमेंटेटर? रवि शास्त्री ने बताया `बहादुर महिला`
Isa Guha-Jaspreet Bumrah: इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज ईसा गुहा मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रही हैं. भारतीय तेज गेंदबाज और टेस्ट उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पर की गई टिप्पणी के लिए आलोचना झेलने के बाद ऑन-एयर माफी मांगी है.
Isa Guha-Jaspreet Bumrah: इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज ईसा गुहा मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रही हैं. भारतीय तेज गेंदबाज और टेस्ट उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पर की गई टिप्पणी के लिए आलोचना झेलने के बाद ऑन-एयर माफी मांगी है. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ईसा गुहा कमेंट्री के दौरान बुमराह की तारीफ कर रही थीं और तभी उन्होंने एक विवादित टिप्पणी की, जिससे सोशल मीडिया पर प्रशंसक नाराज हो गए.
ईसा गुहा ने क्या कहा था?
ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को 'MVP-मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट' करार दिया. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, ''वह भारत के लिए सबकुछ करने वाले हैं और इस टेस्ट मैच की तैयारी में उन पर इतना ध्यान क्यों दिया गया और क्या वह फिट होंगे. हालांकि, उन्हें कुछ समर्थन की जरूरत है.'' इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. कई यूजर्स ने इसकी तुलना 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच हुए 'मंकी-गेट' कांड से की.
ईसा गुहा ने कमेंट्री में मांगी माफी
गाबा में तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले फॉक्स क्रिकेट के कवरेज पर गुहा ने कहा, ''कल कमेंट्री में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया, जिसका कई अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है. मैं किसी भी तरह की ठेस के लिए माफी मांगना चाहती हूं. दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात करें तो मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं. अगर आप पूरी ट्रांसक्रिप्ट सुनें तो मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की सबसे ज्यादा तारीफ करना था और एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं. मैं समानता की हिमायती हूं और एक ऐसी शख्सियत हूं जिसने अपना पूरा करियर खेल में समावेश और समझ के बारे में सोचने में बिताया है.''
ये भी पढ़ें: भारत के 'दुश्मन' ने फिर ठोका शतक...ब्रिस्बेन में मचाई तबाही, स्पेशल लिस्ट में एंट्री
कौन हैं ईसा गुहा?
ईसा गुहा ने आगे कहा कि जसप्रीत बुमराह के बारे में ऐसी टिप्पणी करने के लिए उन्हें गहरा खेद है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. बता दें कि ईसा गुहा का जन्म ब्रिटेन में भारतीय माता-पिता के घर हुआ था. उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए 113 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह कमेंट्री की दुनिया में ज्यादा मशहूर हुईं. उनके पास बड़े-बड़े टूर्नामेंट में कमेंट्री का अनुभव है.
मैंने गलत शब्द चुन लिया: ईसा
गुहा कहा, ''मैं उनकी उपलब्धि की महानता को दर्शाने की कोशिश कर रहा था और मैंने गलत शब्द चुन लिया. इसके लिए मुझे गहरा खेद है. एक दक्षिण एशियाई मूल के व्यक्ति के रूप में मुझे उम्मीद है कि लोग यह समझेंगे कि वहां कोई अन्य इरादा या दुर्भावना नहीं थी और मुझे उम्मीद है कि इसने अब तक के शानदार टेस्ट मैच को प्रभावित नहीं किया है. मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह कैसे आगे बढ़ता है.''
ये भी पढ़ें: 'भाग्यशाली रहा...', बुमराह की तारीफ में ट्रैविस हेड ने पढ़े कसीदे, रिकॉर्ड शतक पर दिया सनसनीखेज बयान
रवि शास्त्री ने किया ईसा का सपोर्ट
गुहा की माफी के तुरंत बाद बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने 'प्राइमेट' टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए उनके साहसी कदम की सराहना की. शास्त्री ने कहा, "बहादुर महिला, लाइव टेलीविजन पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. लोगों को गलतियां करने का अधिकार है, हम सभी इंसान हैं. कभी-कभी जब आपके हाथ में माइक होता है, तो उस समय कुछ भी हो सकता है. चलिए आगे बढ़ते हैं.''