WPL Auction: 'इस बार हमारी टीम मजबूत', दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली का बयान
Advertisement
trendingNow12559989

WPL Auction: 'इस बार हमारी टीम मजबूत', दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली का बयान

दिल्ली कैपिटल्स ने 2.5 करोड़ रुपये के बजट के साथ WPL 2025 की ऑक्शन में प्रवेश किया, जिसका लक्ष्य चार स्लॉट भरना था. उन्होंने विकेटकीपर नंदिनी कश्यप और सारा ब्राइस, ऑलराउंडर एन चरनी और युवा प्रतिभा निकी प्रसाद को सफलतापूर्वक हासिल किया.

WPL Auction: 'इस बार हमारी टीम मजबूत', दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली का बयान

Delhi Capitals, WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने 2.5 करोड़ रुपये के बजट के साथ WPL 2025 की ऑक्शन में प्रवेश किया, जिसका लक्ष्य चार स्लॉट भरना था. उन्होंने विकेटकीपर नंदिनी कश्यप और सारा ब्राइस, ऑलराउंडर एन चरनी और युवा प्रतिभा निकी प्रसाद को सफलतापूर्वक हासिल किया. दिल्ली कैपिटल्स (WPL) के क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली ने ऑक्शन के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमारे लिए यह बहुत अच्छी ऑक्शन थी. मैं पिछले दो सीजन से इस डब्ल्यूपीएल टीम के साथ हूं, उन्हें करीब से देख रहा हूं, ऑक्शन और हर चीज में शामिल रहा हूं और हम पिछले साल की तुलना में इस बार बहुत मजबूत टीम हैं. नंदिनी और सारा के साथ अब हम बहुत अच्छे दिख रहे हैं.'

दिल्ली कैपिटल्स बैकअप विकेटकीपर की तलाश में थी और उनकी पहली खरीद, 10 लाख रुपये में नंदिनी कश्यप थी. 21 साल की विकेटकीपर ने हाल ही में उत्तराखंड के लिए सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में 125.40 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए. गांगुली ने खुलासा किया, 'मुझे उसे 10 लाख में पाकर आश्चर्य हुआ, हम नंदिनी, सिमरन या कमलिनी में से किसी एक को लेना चाहते थे, लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि नंदिनी इतने सस्ते में मिलेगी. नंदिनी और सारा ब्राइस को उस कीमत पर पाना उल्लेखनीय है.'

मुंबई इंडियंस के साथ बोली लगाने की होड़ में शामिल होकर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 साल की ऑलराउंडर एन चरनी को 55 लाख रुपये में साइन किया. उन्होंने पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के लिए 9 मैच खेले थे. अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने स्कॉटलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा ब्राइस को 10 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने 58 टी20 मैचों में 1290 रन बनाए हैं. ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने कर्नाटक की 19 साल की निकी प्रसाद को 10 लाख रुपये में खरीदा. हाल ही में उन्हें कुआलालंपुर में पहले महिला अंडर-19 एशिया कप के लिए अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया.

इन खिलाड़ियों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अब एक संतुलित और मजबूत लाइनअप है, जिसमें भारतीय स्टार जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा और इंटरनेशनल खिलाड़ी मेग लैनिंग, मारिजान कैप और जेस जोनासेन शामिल हैं.

दिल्ली कैपिटल्स WPL टीम

भारतीय खिलाड़ी: जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, तितास साधु, नंदिनी कश्यप (विकेट कीपर), एन चरनी, निकी प्रसाद.

विदेशी खिलाड़ी: मेग लैनिंग, मारिजान कैप, जेस जोनासेन, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, सारा ब्राइस (विकेट कीपर).

Trending news