Who is Mallika Sagar: क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की धूम मची हुई है. यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हो रहा है. इस बोली में खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हो रही है. इस बार फिर मल्लिका सागर ऑक्शनर की भूमिका में हैं. उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. मल्लिका ने 2024 में इतिहास रचते हुए आईपीएल की पहली महिला ऑक्शनर बनने का गौरव हासिल किया था. इससे पहले यह जिम्मेदारी ह्यूग एडमीड्स के पास थी, जिन्होंने 2019 से 2022 तक यह भूमिका निभाई थी. आइए जानते हैं कि मल्लिका कौन हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में मल्लिका सागर पहली बार 2023 में सुर्खियों में आईं, जब उन्होंने ह्यूग एडमीड्स की अचानक तबीयत खराब होने पर ऑक्शन को संभाला. उनकी निडरता और आत्मविश्वास ने ना सिर्फ प्रशंसा बटोरी, बल्कि बीसीसीआई ने उन्हें 2024 से आईपीएल की पूर्णकालिक ऑक्शनर के रूप में नियुक्त कर दिया. मल्लिका ने इस बार भी उसी जोश के साथ ऑक्शन की कमान संभाली है.


कौन हैं मल्लिका सागर.. 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई की रहने वाली मल्लिका सागर केवल आईपीएल तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) और प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) जैसे अन्य खेल आयोजनों की नीलामियां भी सफलतापूर्वक करवाई हैं. यह उनकी विशेषज्ञता और कुशलता का परिणाम है कि वह इस क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं. खेलों के ऑक्शन को मॉडरेट करना जैसे उनके बाएं हाथ का खेल है. 


आर्ट हिस्ट्री में डिग्री हासिल..
मल्लिका की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने अमेरिका के ब्रिन मॉर कॉलेज, फिलाडेल्फिया से आर्ट हिस्ट्री में डिग्री हासिल की. अपनी रुचि के चलते उन्होंने 2001 में केवल 26 साल की उम्र में फेमस नीलामी घर 'क्रिस्टीज' के साथ अपने करियर की शुरुआत की. वहां उन्होंने कई कला नीलामियां कीं, जिससे उनकी गहरी विशेषज्ञता सामने आई.


प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में भी मचाई थी धूम
इतना ही नहीं 2021 में प्रो कबड्डी लीग की नीलामी के साथ मल्लिका ने खेल नीलामी के क्षेत्र में कदम रखा और यहां भी पहली महिला ऑक्शनर बनने का कीर्तिमान स्थापित किया. उनके आत्मविश्वास और कुशलता ने उन्हें आईपीएल जैसे बड़े मंच तक पहुंचाया.