मुंबई:  बीसीसीआई की  क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने दो चयनकर्ताओं के चुनाव कर लिया है. सुनील जोशी (Sunil Joshi) और हरविंदर सिंह टीम इंडिया की चयन समिति के नए सदस्य होगें. इनमें सुनील जोशी का चयनकर्ता प्रमुख बनना तय है, इस मामले में केवल ऐलान की औपचारिकता रह गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नियमों के मुताबिक चयन समिति का टेस्ट खेलने वाले सीनियर सदस्य ही चयनसमिति प्रमुख होने का प्रावधान था जबकि  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके थे कि सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाला सदस्य ही चयनसमिति का चेयरमैन होगा. संयोग की बात है सुनील जोशी दोनों ही लिहाज से चेयरमैन की रेस में सबसे आगे रहे. 


यह भी पढ़ें: IPL Prize Money जानिए क्यों हुई दुनिया की सबसे अमीर लीग में इतनी बड़ी कटौती
 
49 साल के सुनील  टीम इंडिया में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रहे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट मैच खेले. इसमें उन्होंने 35.85 के औसत से 41 विकेट लिए जिसमें उन्होंने एक बार पांच विकेट हॉल भी हासिल किया.  वहीं बैटिंग में उन्होंने 19 टेस्ट पारियों में 20.70 के औसत से 352 रन बनाए जिसमें एक हाफ सेचुरी भी शामिल थी. 


सुनील में टीम इंडिया के लिए 69 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 4.44 की इकोनॉमी से कुल 69 विकेट लिए और अपनी 45 वनडे पारियों में 584 रन बनाए. 1999 में नैरोबी में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में छह मेडन, छह रन देकर पांच विकेट लिए थे. इस मैच में टीम इंडिया की 8 विकेट से जीत हुई थी और मैन ऑफ द मैच रहे जोशी का यह सबसे यादगार मैच माना जाता है. 



2011 में रिटायर होने के बाद वे  उन्होंने कई टीमों को  स्पिन गेंदबाजी का प्रशिक्षण दिया. हैदराबाद, जम्मू कश्मीर से लेकर वे ओमान टीम के स्पिन कोच भी रहे. वे आईपीएल के पहले दो सीजन में बेंगलुरू की टीम से भी खेल चुके हैं.