India vs Australia Womens T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. ग्रुप ए के अपने आखिरी मैच में मिली हार ने टीम इंडिया को अधर में लटका दिया है. भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी. ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार के कारणों के बारे में बताया. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ भी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तारीफ


हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया की अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल होने की क्षमता की प्रशंसा की. हरमन ने दोनों टीमों के बीच अंतर को बताते हुए कहा, ''उनके पास कुछ भी तय नहीं है. वे एक योजना बना सकते हैं. एक पिच और स्थिति के अनुसार खेल सकते हैं. वे एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं हैं, उनके पास बहुत सारे ऑलराउंडर हैं और पूरी टीम योगदान देती है.''


ऑस्ट्रेलिया का अनुभव पड़ा भारी


हरमनप्रीत ने कहा, ''मुझे लगता है कि उनके (और भारत) के बीच का अंतर यह है कि उन्होंने हमें आसान रन नहीं दिए. मुझे लगता है कि उनके पास निश्चित रूप से अनुभव है. उन्होंने एक साथ कई विश्व कप खेले हैं. मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो हमेशा उन्हें दिखाता है कि वे एक बड़ी टीम हैं.'' यह शारजाह में महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच था जबकि ऑस्ट्रेलिया का तीसरा था.


 



 


ये भी पढ़ें: Womens T20 World Cup Semi-Finals Scenario: आज पाकिस्तान को चीयर करेगा भारत, अब ये है सेमीफाइनल का समीकरण


हरमनप्रीत ने क्या कहा?


भारतीय कप्तान ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा किया (परिस्थितियों को देखते हुए). हम जानते थे कि यह एक कठिन टूर्नामेंट था. जब दीप्ति और मैं बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय हम कुछ ढीले गेंदों का उपयोग करने में सक्षम नहीं थे. हम सीमाओं को नियंत्रित कर सकते थे. मुझे लगता है कि हम अभी भी खेल में थे, लेकिन फिर, जैसा कि हम जानते हैं कि उनका अनुभव, वे जानते हैं कि ऐसे खेल कैसे जीते जाते हैं. हमें उनसे सीखना है.''


ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं... भारत के इस खूंखार बल्लेबाज ने बनाए हैं 1 गेंद पर 17 रन, गेंदबाजों को कर दिया तहस-नहस 


चोट ने प्लानिंग को किया खराब


ऑस्ट्रेलिया की तरह भारतीय टीम भी चोट से प्रभावित रही थी. वार्म-अप के दौरान आशा शोभना के घुटने में चोट लगी थी. इससे टीम इंडिया की प्लानिंग खराब हुई. उन्होंने कहा, ''चोट ऐसा कुछ है जो आपके नियंत्रण में नहीं है. आपको हमेशा इस टूर्नामेंट के लिए अपना 13वां या 14वां खेल खेलना होगा. राधा यादव वहां थी और उसने वास्तव में अच्छा गेंदबाजी की. वह जानती थी कि वह आज का खेल नहीं खेलने जा रही है.''


 



 


ये भी पढ़ें: 'इंग्लिश-उर्दू अच्छी है... इसे कप्तान बना दो', यूनुस खान ने किस पर कस दिया तंज?


भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में क्या हुआ?


ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए. ग्रेस हैरिस ने 41 गेंदों पर 40 रन बनाए. एलिसा हिली की अनुपस्थिति में कप्तानी करने वाली ताहलिया मैक्ग्रा और एलिस पैरी ने 32-32 रन बनाए. जीत के लिए 152 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 9 विकेट पर 142 रन बनाए. इसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 47 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए. दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने क्रमशः 29 और 20 रन बनाए.