क्या एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलेंगे केएल राहुल? पर्थ में जीत के बाद बयान से मचाई सनसनी
India vs Australia 2nd Test : भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की. उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 295 रन से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए.
India vs Australia 2nd Test : भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल की. उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में कंगारू टीम को 295 रन से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थितियों में ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 77 रन बनाए. इस मैच में बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद राहुल को पता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के आने के बाद उन्हें पारी की शुरूआत का मौका नहीं मिलेगा. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि अगले सप्ताह एडीलेड टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलेगी.
दूसरे टेस्ट में होगी रोहित की वापसी
रोहित की पत्नी रितिका ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस कारण हिटमैन ने छुट्टी ली थी. वह पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की है. रोहित अब ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और छह दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट में पारी की शुरूआत करेंगे. रोहित की गैर मौजूदगी में मध्यक्रम में उतरने वाले राहुल को पारी की शुरुआत करने भेजा गया था.
ये भी पढ़ें: Will Jacks: आकाश अंबानी की खुशी बता रही...कौड़ियों में MI को मिला बड़ा मैच विनर, RCB से हुआ ब्लंडर!
दूसरे टेस्ट पर राहुल का बयान
राहुल ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले सेवन क्रिकेट से कहा, ''स्वाभाविक है कि रोहित पारी की शुरूआत करेगा. देखते हैं कि क्या होता है लेकिन मुझे यकीन है कि कप्तान और कोच ने तय कर लिया होगा. हम वर्तमान पर फोकस कर रहे हैं. एडिलेड टेस्ट के बारे में समय आने पर सोचेंगे लेकिन उम्मीद है कि उसमें खेलने का मौका मिलेगा.''
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी पर नखरे कर रहा पाकिस्तान, नहीं मान रहा आईसीसी की ये बात, अब क्या होगा?
राहुल ने की यशस्वी की तारीफ
अंगूठे के फ्रैक्चर से जूझ रहे शुभमन गिल भी दूसरे टेस्ट के लिए मैच फिट हो सकते हैं, ऐसे में भारतीय टीम संयोजन देखना रोचक होगा. राहुल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बेहद संयम का प्रदर्शन करते हुए यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन जोड़कर भारत को मैच में मजबूती से लौटाया. इस साझेदारी के बारे में राहुल ने कहा, ''शुरुआत में वह थोड़ा नर्वस था और मैं भी. इस पिच पर पारी की शुरुआत करना कठिन है. हमने पहली पारी में भी देखा. पहले 30-35 ओवर चुनौतीपूर्ण होते हैं. मैंने यशस्वी के साथ बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया क्योंकि वह शानदार फॉर्म में था. मुझे खुशी है कि हम अच्छी साझेदारी बना सके.''