विराट कोहली और सैम कोंस्टास में होगी दोस्ती? मेलबर्न टेस्ट के बीच पूर्व क्रिकेटर ने की ये भविष्यवाणी
Virat Kohli, Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में तीन दिन के खेल हो चुके हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में स्टंप के समय तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं.
Virat Kohli, Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में तीन दिन के खेल हो चुके हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 474 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में स्टंप के समय तक 9 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी 116 रन पीछे है. इस मैच ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया. उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन एक अलग कारण से चर्चाओं में आ गए.
भिड़ गए थे कोहली और कोंस्टास
मेलबर्न में कोहली जान बूझकर कोंस्टास से टकरा गए थे जिससे उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा. इसके अलावा आस्ट्रेलियाई प्रशंसकों की हूटिंग का भी शिकार होना पड़ा. इस मामले पर आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क का मानना है कि सैम कोंस्टास भी विराट कोहली की तरह प्रतिस्पर्धी क्रिकेटर हैं. उनका कहना है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद दोनों 'कंधे के टकराने' वाले मामले को हंसी में उड़ाकर तस्वीर शेयर करें तो कोई हैरानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में गाड़ दिया खूंटा, बवाल सेलिब्रेशन...पिता के छलके आंसू, Video
कोंस्टास को मिलेगा कोहली का साथ?
आस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट खेल चुके क्लार्क ने कहा कि दो बेहद प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों की आपस में अच्छी छनती है. उन्होंने पीटीआई से कहा, ''कोंस्टास भी प्रतिस्पर्धी है. वह अच्छा खेलना चाहते हैं. उस नजरिए से यह मामला (कंधे का टकराना) अतीत की बात हो जाएगा और मुझे हैरानी नहीं होगी अगर कोहली उसे अपनी छत्रछाया में ले. मैच के बाद दोनों इस पर हंसते हुए अपनी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा कर सकते हैं. वह पीछे की ओर कदम नहीं उठाएंगे और न ही कोहली. कोई भी पीछे नहीं देखना चाहता. यह बस एक अच्छी घटना नहीं थी.''
ये भी पढ़ें: मेलबर्न में बारिश के बीच आई नीतीश कुमार रेड्डी की आंधी, बाल-बाल बचा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड
दूसरी पारी में कोंस्टास की बैटिंग पर नजर
सिडनी में कोंस्टास को बचपन से देखते आए क्लार्क ने कहा, ''वह आक्रामक खिलाड़ी है और वह पारी शानदार थी. मैं देखना चाहता हूं कि वह दूसरी पारी में कैसे खेलते हैं. वह आक्रामक खेलते हैं या पारंपरिक. वॉर्नर की अपनी शैली थी और सैम की अपनी होगी.'' यशस्वी जायसवाल के दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के बारे में उन्होंने कहा, ''मामले के दो पहलू हैं. पहला तो यह कि मुझे नहीं पता कि वहां रन था या नहीं. कोहली के वापिस जाने से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. यह गलतफहमी थी और कोहली को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.''