नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप (Women T20 World Cup) में वुमन टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम ऐसा करने वाले टूर्नामेंट की पहली टीम है और वह अपने ग्रुप में बिना कोई मैच गंवाए टॉप पर है. दो मैच जीत कर हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम इतिहास रचने से केवल दो कदम ही दूर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस टू्र्नामेंट में वुमन टीम इंडिया को अब सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड से हो सकता है. इसमें संभावना इंग्लैंड से मैच होने की ज्यादा दिख रही है. अगर सेमीफाइनल में भारत को मुकाबला इंग्लैंड से हुआ तो इंग्लैंड के साथ भारत का इस टूर्नामेंट में सबसे कड़ा मुकाबला हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फिर टेलएंडर्स के भूत से परेशान हुए भारतीय बॉलर्स, गंवाया सुनहरा मौका


वुमन टीम इंडिया का इस समय दुनिया सबसे कड़ी टक्कर इंग्लैंड से ही मिलती रही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारतीय महिलाएं पहले कई बार हरा चुकी हैं. वहीं आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड से ही मात मिली थी. वहीं 2018 में टी20 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड ने ही भारत को फाइनल में जाने से रोका था. 


इस बार वुमन टीम इंडिया के खिताब जीतने की संभावनाएं काफी बेहतर हैं. हालांकि क्रिकेट में, खासकर टी20 क्रिकेट में एक मैच का नतीजा कुछ भी हो सकता है, लेकिन हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली यह टीम बहुत तगड़ी है. बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा आला दर्जे के फॉर्म में हैं. वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी सभी बढ़िया लय में हैं. 


वैसे तो टीम में कई मामलों में सुधार की जरूरत है, लेकिन फिर भी टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को कड़ी टक्कर देगी इस में कोई दो राय नहीं हैं. बल्लेबाजी में टीम बिना स्मृति मंधाना के अच्छे फॉर्म के ही सफल होती रही है. लेकिन टीम को अब मंधाना के फॉर्म की जरूरत पड़ेगी. 


मंधाना के अलावा टीम को कप्तान हरमनप्रीत की लय की भी तलाश हैं. अगर मंधाना के साथ हमनप्रीत भी लय में आ जाती हैं तो भारतीय बल्लेबाजी का जवाब देना दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों के लिए मुश्किल होगा. ऐसे में वर्ल्ड कप हरमनप्रीत उठाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. 



एक संभावना यह भी है कि भारत के ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली दूसरी टीम का फाइनल में भारत से मुकाबला हो सकता है. यह टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से एक हो सकती है. लेकिन जिस तरह से ग्रुप मुकाबलों में भारतीय टीम ने दोनों को हराया है, ऐसे में फाइनल में पलड़ा भारत के ही पक्ष में होगा. भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 5 मार्च को खेला जाएगा.