मेलबर्न: इंग्लैंड की खिलाड़ी डेनी व्याट (Danni Wyatt) ने कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी तो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को रोकने के लिए माइंड गेम्स पर ध्यान देगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (8 मार्च) को महिला टी20 विश्व कप (ICC Womens T20 World Cup) का फाइनल खेला जाएगा. डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) महिला टी20 चैलेंज-2019 में शेफाली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुकी हैं और वे इस युवा बल्लेबाज के बारे में जानती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 इंग्लैंड की ओपनर डेनियल व्याट ने कहा, ‘उनकी कमजोरी क्या है, यह जाहिर है. शेफाली भी इस बात से वाकिफ हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी उन जगहों पर गेंद डालने की कोशिश की है. आपको उनके साथ कुछ माइंड गेम खेलने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि यह सफल रहे. जब वे विफल होती हैं तो अपने आप के लिए बहुत मुश्किल हो जाती हैं. हालांकि, मैं उनसे सिर्फ आराम करने की बात कहती हैं और कहती हूं कि यह सिर्फ खेल है.’

यह भी पढ़ें: Women's T20 World Cup Final: भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से, जानें- कब और कहां देखें मैच

डेनियल व्याट ने कहा, ‘जब आप टी20 में पारी की शुरुआत करते हो तो काफी बुरा होता है क्योंकि आपका रोल तेजी से रन बनाना होता है और आप हमेशा सफल नहीं हो सकते हो.’ शेफाली की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली की छवि दिखती है. जब शेफाली नेट्स करती हैं तो वे लगातार दो घंटे बल्लेबाजी करती हैं. वे एक सत्र तक पुरुष गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता के साथ खेलती हैं.


व्याट ने शेफाली के अभ्यास सत्र को याद करते हुए कहा, ‘शेफाली सत्र से पहले नेट्स पर जाती हैं और हमारे पुरुष गेंदबाजों के खिलाफ अलग से एक अतिरिक्त सत्र तक बल्लेबाजी करती थीं. वे  गेंद को काफी तेजी से मारती हैं. वे बड़ी खिलाड़ी हैं. मैंने उन्हें जिम में देखा है और उनसे पूछा कि वे कितने प्रेसअप करती हैं। उन्होंने कहा था दो-दो.’