Australia vs New Zealand Highlights : पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का दमदार खेल जारी है. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में न्यूजीलैंड पर 5 रनों से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 के स्कोर पर आउट हुई. इसके बाद कीवी टीम रचिन रवींद्र (116) के शतक के बावजूद 9 विकेट पर 383 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 6 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड को इतने ही मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी ओवर में थी 19 रन की जरूरत


धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन की जरूरत थी, लेकिन 13 रन ही बन पाए. शुरुआती 3 गेंदों पर 10 रन बने, जिसमें वाइड पर चौका भी शामिल रहा. फिर कीवी टीम को आखिरी 2 गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी. 5वीं गेंद पर जेम्स नीशम (58) रन आउट हो गए, आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्युसन कोई रन नहीं बना पाए. इस तरह न्यूजीलैंड को 5 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. नीशम ने 39 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. 


रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक


न्यूजीलैंड के लिए नंबर-3 पर उतरे रचिन रवींद्र ने शतक जड़ा. उन्होंने 89 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्कों की बदौलत 116 रन बनाए. ये मौजूदा वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक है. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 51 गेंदों पर 54 रन जोड़े. डेरिल ने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. नीशम ने आखिरी में पुरजोर कोशिश की लेकिन वह जीत के करीब पहुंचकर उसका स्वाद चखते-चखते रह गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 3 विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में 74 रन लुटा दिए. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 2-2 विकेट मिले. ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया.


हेड की धमाकेदार वापसी


इससे पहले न्यूलीजैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.2 ओवर में 388 रन पर आउट हो गई. चोट से वापसी कर रहे ट्रेविस हेड ने 67 गेंद में 10 चौके और 7 छक्के लगाते हुए 109 रन की आक्रामक पारी खेली. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 81 रन बनाए. वॉर्नर और हेड ने मिलकर 175 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. फिर ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 41 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 10 ओवर में सिर्फ 37 रन देकर 3 विकेट लिए. पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 77 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मिचेल सैंटनर को 2 विकेट मिले.