Afghanistan Semi Final Scenario: अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में तीन टीमों को गहरा जख्म दिया है, जो शायद ही ये टीमें कभी भूल पाएं. पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और इसके बाद श्रीलंका को हराकर अफगानिस्तान ने तीन बड़े उलटफेर किए. अब टीम का सामना नीदरलैंड से टूर्नामेंट के 34वें मैच में है. अगर इस मैच को अफगानिस्तान जीतने में कामयाब हो गया तो पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका होगा. टीम के लिए टॉप-4 में जगह बनाने की रेस और कठिन हो जाएगी. आइए आपको समझाते हैं पूरा समीकरण.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को लगेगा झटका


नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में है. इस मैच में अगर अफगानिस्तान जीत गया तो पाकिस्तान के लिए टॉप-4 में पहुंचना और मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, अफगानिस्तान के 6 मैचों में 6 अंक हैं, जबकि पाकिस्तान के 7 मैच में 6 अंक हैं. ऐसे में नीदरलैंड पर जीत के साथ अफगान टीम के 8 पॉइंट हो जाएंगे और पाकिस्तान से ऊपर पहुंच जाएगी. पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे, लेकिन अगर अफगानिस्तान बचे हुए तीनों मैच जीत जाता है तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा.


सेमीफइनल में पहुंच सकता है अफगानिस्तान


अफगानिस्तान के पास टॉप-4 में पहुंचने का शानदार मौका है. टीम नीदरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही 8 अंकों पर पहुंच जाएगी. इसके बाद अफगानिस्तान बचे हुए दो मैच और जीत लेता है तो 12 अंक हो जाएंगे. हालांकि, इसके बाद बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा. अफगानिस्तान के अगले मैच आसान नहीं रहने वाले. नीदरलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे इन फॉर्म टीमें सामने होंगी, जो टूर्नामेंट में घातक वापसी कर चुकी हैं.


आसान नहीं है मैच 


वहीं, नीदरलैंड टीम की बात करें तो अफगानिस्तान को जीत दर्ज करना इतना आसान नहीं है. नीदरलैंड मौजूदा वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका जैसी खूंखार टीम को हरा चुकी है. ऐसे में अफगानिस्तान पर नीदरलैंड को कमजोर टीम आंकने की गलती भारी पड़ सकती है.


इंडिया ने किया क्वालीफाई


भारतीय टीम श्रीलंका को 302 रनों से बुरी तरह रौंदकर सेमीफइनल में एंट्री लेने वाले पहली टीम बन गई है. टीम इंडिया अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. टूर्नामेंट की 7 टीमें अब तक हरा नहीं पाई हैं. टीम के अब साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ लीग मैच बचे हुए हैं. अभी भारत 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.