India vs Pakistan, Hardik Pandya : भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में अपना तीसरा मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) खेल रही है. ये मैच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा. इस बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के एक ऐसे खिलाड़ी को आउट किया जो अभी फॉर्म में लौटने की राह पर था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित ने PAK को बल्लेबाजी का दिया न्योता


अहमदाबाद में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ओपनिंग को उतरे. दोनों ने मिलकर 41 रनों की पार्टनरशिप की. इस जोड़ी को मोहम्मद सिराज ने पारी के 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर तोड़ा. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक (20) को lbw आउट किया. 


हार्दिक ने दिया बड़ा झटका


इस मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. उन्होंने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक (36) को पवेलियन की राह दिखाई. इमाम के बल्ले को छूते हुए गेंद निकली जिसे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लपक लिया. इमाम ने 38 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 6 चौके लगाए.


फॉर्म में लौटने की राह पर इमाम


इमाम उल हक का वर्ल्ड कप में ये लगातार तीसरा मैच है. वह पिछले 2 मैचों में कुल 27 रन बनाए. हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में इमाम 15 और श्रीलंका के खिलाफ महज 12 रन बना पाए. अब भारत के खिलाफ वह कुछ देर टिके लेकिन इस बार भी 36 ही रन बना सके.