GGT vs MIW: विमेंस प्रीमियर लीग का 16वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी से मुंबई ने गुजरात जायंट्स को 7 विकट से रौंदकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मुंबई इस सीजन में पहली टीम बनी है, जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं, लगातार दूसरे सीजन में मुंबई ने इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस मैच में टॉस जीतकर गुजरात ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. टारगेट का पीछा करते हुए एक समय हार की कगार पर खड़ी मुंबई की टीम को कप्तान हरमनप्रीत ने जीत की दहलीज तक पहुंचाया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 48 गेंदों में 95 रन ठोक डाले. इस पारी के दम पर ही मुंबई ने 1 गेंद शेष रहते 191 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरमनप्रीत ने खेली जबरदस्त पारी


गुजरात से मिले 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय मुंबई को 36 गेंदों में 91 रन की जरूरत थी. यहां से मुंबई का जीतना लगभग असंभव लग रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने गियर बदलते हुए गेंदबाजों की कुटाई करने शुरू कर दिया और चौकों-छक्कों की बरसात कर दी. हरमन ने मात्र 48 गेंदों में नाबाद 95 रन बना दिए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के भी शामिल रहे. पारी के 15वें ओवर में 19 रन बने, 16वें ओवर में 7 रन बने, 17वें ओवर में 18 रन बने, 18वें ओवर में 24 रन बने, 19वें ओवर में 10 रन बने, जबकि आखिरी ओवर की पांच गेंदबाजों पर 13 रन बनाकर मुंबई ने जीत दर्ज कर ली. हरमन के अलावा टीम की ओपनर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 36 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली.


मूनी-हेमलता की आतिशी पारियां बेकार


पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम को 190 रन के स्कोर तक पहुंचाने में हेमलता और गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने अहम भूमिका निभाई. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े. मूनी ने 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 35 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. वहीं, हेमलता के बल्ले से 40 गेंदों में 74 रन निकले. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई की गेंदबाज साइका इशाक ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.


प्लेऑफ में पहुंची मुंबई


मुंबई इंडियंस की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा दूसरे सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वह ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है. वहीं, लगातार दूसरे WPL सीजन में मुंबई ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. मुंबई ने इस सीजन अब तक खेले 7 मैचों में 5 जीत दर्ज कर ली हैं. बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग सीजन मुंबई ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही अपने नाम किया था.