India vs Australia 1st Test Perth: भारत के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले की खामोशी को तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार किया है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के इस युवा बल्लेबाज ने रनों की आतिशबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक ठोकते हुए पर्थ टेस्ट में भारत को मुश्किल हालात से निकालने का काम किया है. यशस्वी जायसवाल फिलहाल 205 गेंदों पर 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 49.27 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 3 छक्के ठोक दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलिया पर प्रचंड प्रहार


यशस्वी जायसवाल अपनी इस पारी के दौरान शुरुआत से ही अच्छे टच में नजर आ रहे थे. यह यशस्वी जायसवाल का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला शतक है. पर्थ की मुश्किल पिच पर यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक है. SENA देशों में यशस्वी जायसवाल की ये पहली टेस्ट सेंचुरी है. यशस्वी जायसवाल ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लय हासिल करने के बाद मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.


भारत के लिए बने संकटमोचक


बता दें कि भारतीय टीम पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ऑल आउट कर दिया. दूसरी पारी में भारत को मैच में बने रहने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की जरूरत थी. ऐसे में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए. पर्थ टेस्ट में अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस लिया है. यशस्वी जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर 201 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. केएल राहुल 77 रन बनाकर आउट हुए. केएल राहुल का विकेट मिचेल स्टार्क ने हासिल किया.


जायसवाल ने भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया


यशस्वी जायसवाल ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय पारी को बिखरने नहीं दिया. केएल राहुल ने भी यशस्वी जायसवाल का अच्छा साथ दिया. केएल राहुल ने 176 गेंदों पर 77 रन बनाए. केएल राहुल ने इस दौरान 43.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके ठोक दिए. बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने 15 टेस्ट मैचों में 58.35 की औसत से 1517 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक समेत 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 214 रन है. यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले ही दौरे पर शतक जड़कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. सोशल मीडिया पर भी यशस्वी जायसवाल के इस शतक की काफी चर्चा हो रही है. यशस्वी जायसवाल को पर्थ में लगाया गया यह शतक जीवन भर याद रहेगा.