Yashasvi-Starc Video: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ड्राइवर सीट पर है. दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया की कुल बढ़त 218 रन है. दूसरी पारी में भारत का एक भी विकेट 172 रन के स्कोर तक नहीं गिरा है. यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90 रन) और केएल राहुल (नाबाद 62 रन) ने इस पारी में ओपनिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब छकाया, लेकिन विकेट नहीं गिरने दिया. यशस्वी ने दूसरे दिन कमाल की बैटिंग दिखाई. इतना ही नहीं इस युवा ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का मजाक बनाते भी देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यशस्वी ने यूं उड़ाया मजाक


जायसवाल ने पारी की शुरुआत धीमी जरूर की, लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद वह आक्रामक दिखे. उन्होंने पहली पारी में शून्य पर आउट होने की भरपाई करते हुए अपना नौवां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. मिचेल स्टार्क के ओवर में जायसवाल ने स्टार्क पर हल्ला बोलते उनकी एक गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर चौके के लिए भेज दिया. इससे स्टार्क नाखुश दिखे और उन्होंने इसके बाद दो अच्छी लेंथ गेंदें फेंकी. इसके बाद स्टार्क ने फॉलो-थ्रू के समय यशस्वी ने कुछ कहा, जिसका जवाब देते हुए यशस्वी ने कहा, 'क्या? तुम्हारी गेंद बहुत स्लो आ रही है.' यह सुनकर स्टार्क हंसते हुए रनअप के लिए लौट गए.



यशस्वी के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड


यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी के मौजूदा साल में टेस्ट में 34 छक्के पूरे पूरे किए. 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 34 छक्के (टेस्ट में) ठोके हैं. यशस्वी ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम (33 छक्के - 2014 में) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कीर्तिमान किया.