इस खतरनाक बल्लेबाज को भारत की वनडे टीम में उतारने का आया वक्त, तलवार की तरह चलाता है बल्ला
Team India Cricketer: टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से धूल चटा दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में हार के बाद बहुत नाराज हैं.
Team India Cricketer: टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया को मेजबान श्रीलंका ने 2-0 से धूल चटा दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस सीरीज में हार के बाद बहुत नाराज हैं. रोहित शर्मा ने भविष्य में भारत की वनडे टीम में बदलाव के संकेत दिए हैं. श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे को शायद वनडे टीम में अपनी जगह गंवानी पड़े.
इस बल्लेबाज को भारत की वनडे टीम में उतारने का आया वक्त
एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा है, जिसे भारत की वनडे टीम में उतारने का वक्त आ गया है. भारत का ये बल्लेबाज गेंदबाजों की बड़ी बेरहमी से पिटाई करता है और तलवार की तरह बल्ला चलाता है. ये टैलेंटेड बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि यशस्वी जायसवाल हैं. खतरनाक ओपनर यशस्वी जायसवाल को अब भारत की वनडे टीम में उतारने का वक्त आ गया है. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए कोई वनडे इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन उनमें पूरा दमखम है कि वह मौका मिलने पर इस फॉर्मेट में रनों का अंबार लगा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल पल भर में मैच पलटने में माहिर हैं. यशस्वी जायसवाल काफी तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.
वनडे टीम में किस नंबर पर खेल सकते हैं यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भारत की वनडे टीम में बतौर ओपनर खेल सकते हैं. यशस्वी जायसवाल को अगर वनडे टीम में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिलता है तो वह टीम इंडिया को एक बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज का ऑप्शन भी देंगे. किसी भी टीम के लिए दाएं और बाएं हाथ का ओपनिंग कॉम्बिनेशन बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे फील्डिंग कर रही टीम पर पावर-प्ले के दौरान काफी दबाव डाला जा सकता है और तेजी से रन बटोरे जा सकते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे तो शुभमन गिल कहां खेलेंगे?
टीम इंडिया में हो सकता है बड़ा बदलाव
वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे तो शुभमन गिल को नंबर-4 पर खिसकाया जा सकता है. शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में भी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं. नंबर-3 और नंबर-4 की बैटिंग पोजीशन में ज्यादा अंतर नहीं है. अगर शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बैटिंग पोजीशन पर सफल हो सकते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में नंबर-4 की बैटिंग पोजीशन पर भी रनों की झड़ी लगा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल के लिए ऐसे में ओपनिंग का रास्ता साफ हो जाएगा.
यशस्वी जायसवाल एक यूनिक टैलेंट
यशस्वी जायसवाल तलवार की तरह बल्ला चलाते हैं और कुछ ही गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं. यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देते हैं. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 36.15 की औसत और 164.32 की स्ट्राइक रेट से 723 रन कूटे हैं, जिसमें 82 चौके और 38 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल ने इसके अलावा 9 टेस्ट मैचों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में 2 दोहरे शतक समेत 3 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. यशस्वी जायसवाल ने 52 IPL मैचों में 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं, जिसमें 198 चौके और 64 छक्के शामिल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL में 2 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.