नई दिल्ली: दुनियाभर के पूर्व स्टार क्रिकेटर्स से सजी लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के मुकाबले अब तक काफी रोमांचक रहे हैं. खासकर भारत के 'पठान ब्रदर्स' (Pathan Brothers) का जलवा देखने को मिला.


इंडिया महाराजा टीम में 'पठान ब्रदर्स'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इरफान पठान (Irfan Pathan) और उनके बड़े भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में इंडिया महाराजा (India Maharajas) टीम की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया.


यूसुफ पठान की तूफानी पारी


वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने धुआंधार पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 204.54 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े.



यूसुफ के सिक्स पर झूमे इरफान


जब वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) टीम के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने फुल लेंथ गेंद फेंकी तब यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने मिड विकेट बाउंड्री की तरफ 95 मीटर तक का जोरदार छक्का लगा दिया. डग आउट में बैठी उनके छोटे भाई इरफान पठान (Irfan Pathan) खुशी से झूम उठे और भांगड़ा करने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.


 



नॉक आउट हुई इंडिया महाराजा टीम


लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) का फाइनल एशिया लॉयंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) के बीच 29 जनवरी की शाम को खेला जाएगा. वर्ल्ड जायंट्स से हारकर इंडिया महाराजा (India Maharajas) टूर्नामेंट्स से नॉक आउट हो गई.