Team India: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप, बड़े-बड़े खुलासे कर सभी को चौंकाया
Indian Cricket: टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. ये खिलाड़ी आईपीएल और टीम इंडिया का सबसे सफल टी20 गेंदबाज है.
Indian Cricket Team: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए खेलते हैं. युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) के नाम आईपीएल(IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू करने चहल 8 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल चुके हैं. लेकिन साल 2021 में आरसीबी ने चहल को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद राजस्थान ने उन्हें आईपीएल 2022 ऑक्शन में 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. चहल ने आरसीबी की टीम को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. चहल ने कहा है कि उन्हें टीम से रिलीज करने से पहले एक बार भी नहीं टीम प्रबंधन ने संपर्क नहीं किया और न ही कोई फोन कॉल किया. एकदम अचानक यह कर दिया गया.
चहल ने आरसीबी की टीम पर लगाए गंभीर आरोप
युजवेंद्र चहल ने यूट्यूबर रणवीर अलहाबादिया के पॉडकास्ट पर आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने पर बात करते हुए कहा, 'डेफिनेटली मुझे बहुत दुख हुआ. मेरा सफर आरसीबी से शुरू हुआ. मैंने उनके साथ आठ साल बिताए. आरसीबी ने मुझे मौका दिया और उनकी वजह से मुझे इंडिया कैप मिली. पहले मैच से ही विराट भैया ने मुझ पर भरोसा दिखाया तो, यह बुरा लगा क्योंकि जब आप एक टीम में 8 साल गुजारते हैं तो यह लगभग परिवार जैसा लगता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'फिर मैंने देखा कि तरह-तरह की बातें सामने आईं. अरे युजी ने बहुत पैसे मांग लिए होंगे. यह मांग लिया होगा वो मांग लिया होगा. मैंने एक इंटरव्यू में क्लियर किया था कि कुछ पैसा नहीं मांगा. मैंने कुछ नहीं बोला कि मुझे इतना पैसा चाहिए. मुझे पता है कि मैं कितना डिजर्व करता हूं. मुझे इस बात का ज्यादा बुरा लगा कि कोई फोन कॉल नहीं आया, ना मुझे बताया गया. कम से कम बात तो करते.'
ऑक्शन से पहले आरसीबी ने किया प्रॉमिस
युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन पर बात करते हुए कहा, 'ऑक्शन से पहले उन्होंने मुझसे वादा किया कि वह मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे. मैंने कहा, ठीक है. जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मुझे बहुत गुस्सा आया. मैंने उन्हें आठ साल दिए. चिन्नास्वामी मेरा पसंदीदा मैदान था. जब राजस्थान और आरसीबी का मैच हुआ तो मैंने किसी से बात नहीं की. ऑक्शन ऐसी जीज है, जिसमें कुछ भी हो सकता है. मुझे भी एहसाह हुआ कि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है. राजस्थान की टीम में आकर एक फायदा हुआ है कि मैं डेथ बॉलर बन गया. मेरी यहां आकर क्रिकेट की ग्रोथ 5-10 प्रतिशत बढ़ी है.'