Dhanshree Verma: यजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अपनी खूबसूरती और डांस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. अपनी शानदार कोरियोग्राफी के लिए भी धनश्री वर्मा फेमस हैं. अब धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनश्री का ये वीडियो हो रहा वायरल 


टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा इस समय आयरलैंड में हैं. वहां की सड़कों पर उन्होंने एक रील बनाई है, वह ‘तू मेरा..तू मेरा..हीरो नंबर-1’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. धनश्री वर्मा वाइट ट्राउजर और सफेद शर्ट में नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि फूलों और मौसम ने उन्हें ये करने के लिए मजबूर कर दिया. इस वीडियो को लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं. 



इंस्टाग्राम पर हैं फेमस 


धनश्री वर्मा प्रोफेशनल डांसर और कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने अपने पति युजवेंद्र चहल के साथ कई रील्स बनाई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 5.1M मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके द्वारा शेयर किए हुए फोटोज फैंस को बहुत पसंद आते हैं. युजवेंद्र चहल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका अदा की है. 


टीम इंडिया को जिताए कई मैच 


युजवेंद्र चहल अपनी कलाई के जादू के लिए फेमस रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लि भी आसान नहीं है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. चहल ने भारत के लिए 61 वनडे मैचों में 104 विकेट और 60 टी20 मैचों में 75 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 2022 में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने आईपीएल 2022 के 17 मैचों में 27 विकेट चटकाए.