नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह मैचों की वन डे सीरीज के पहले वन डे में भारत ने पहला वन डे जीत कर 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता. कलाइयों के नए जादूगर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने पांच विकेट आपस में बांटी. दोनों ने 20 ओवरों में कुल 79 रन दिए. इस मैच में पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव ने भी तीन ओवर फेंके और 19 रन दिए. भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट पर 269 के स्कोर तक सीमित कर दिया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस जीत के बाद टीम इंडिया के लिए बधाइयों का तांता लग गया. केदार जाधव ने भी मैच में अच्छा परफॉर्म करने वालों की तारीफ की. केदार जाधव ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए खिलाड़ियों की तारीफ की.


केदार जाधव जाधव ने लिखा, मुझे मिडिल ओवरों में गेंदबाजी करना पसंद है. चहल और कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी की. कोहली और रहाणे की बल्लेबाजी शानदार रही. 



बस फिर क्या का युजवेंद्र चहल को मौका मिल गया. चहल ने जाधव के अजीब गेंदबाजी एक्शन को लेकर उनकी पोस्ट पर कमेंट किया. वनडे सीरीज की बढ़िया शुरुआत. इसके बाद चहल अपने मजेदार शब्दों के साथ मैदान में आ गए. 


युजवेंद्र चहल ने लिखा, रोल्ड योर आर्म अंडर नॉट ओवर केदार भैया... हमें जीत की गति को बनाए रखना है. 



इसके बाद कई फैन्स ने इस पर चुटकी ली.






भारत ने जीत के साथ खोला सीरीज का खाता 
टेस्ट सीरीज में 1-2 से शिकस्त झेलने वाली भारत ने वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. भारत ने गुरुवार को किंग्समीड स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से परास्त कर दिया. इसी के साथ मेहमान टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. 


भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली (112) के वनडे करियर के 33वें शतक, अजिंक्य रहाणे (79) के अर्धशतक के अलावा कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी की अहम भूमिका रही. कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 269 रनों पर सीमित कर दिया और फिर भारत ने कोहली-रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 189 रनों की साझेदारी के दम पर 270 रनों के लक्ष्य को 45.3 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की. 


इस जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 120 रनों की पारी पर पानी फेर दिया.