इस छोटी सी टीम ने T20I में खड़ा किया था 344 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर, भारत भी नहीं कर पाया है अभी तक ये कारनामा
Cricket Records: टी-20 क्रिकेट में कई ऐसे रिकार्ड्स हैं. जिसके बारे में लोग सुन दंग रह जाते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको उस टीम के बारे में बता रहे हैं, जिसने टी- 20 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है.
Highest T20 Score: T20I क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे रिकार्ड हैं, जिसके बारे में सुनकर लोगो को अपने कानों पर विश्वास नहीं होता है. अपने इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं. उस देश की टीम के बारे में जिसने टी-20 के इतिहास में 344 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. अपने इस स्टोरी मे हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वो जिम्बाब्वे की टीम है.
किस मैच में किया था ये कारनामा
जिम्बाब्वे की टीम ने ये कारनामा केन्या के नौरोबी में आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप के उप क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर 2024 के ग्रुप मैच में गाम्बिया के खिलाफ 344 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था. इस मैच में कप्तान सिकंदर रजा ने 43 गेंदों पर नाबाद 133 रन बनाए थे. इससे पहले ये रिकार्ड नेपाल की क्रिकेट टीम के पास था. जिसने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ 314 रन का स्कोर बनाया था.
नेपाल ने बनाया था 314 रन
टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर नेपाल का नाम है . नेपाल ने पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ 314 रन बनाया था . ये पहली बार था जब किसी टीम ने टी-20 के इतिहास में 300 का आंकड़ा पार किया था.
लिस्ट में इस नंबर पर है भारत
सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है. भारतीय टीम ने अक्टूबर 2024 में बांग्लदेश के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 में भारतीय टीम ने 297 रन बनाया था. इस मैच में संजू सैमसन ने 40 गेंद पर शतक जड़ा था. इस मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाया था. जिसके बाद भारत ने इस मैच को 133 रन से जीत लिया था.