Zimbabwe President trolled Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ गुरुवार को बड़ा उलटफेर हो गया. टी20 वर्ल्ड कप-2022 (T20 World Cup 2022) के मुकाबले में उसे जिम्बाब्वे ने हरा दिया. पर्थ के मैदान पर पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें आमने-सामने थीं. मुकाबला बेहद रोमांचक रहा लेकिन अंत में और जिम्बाब्वे ने महज एक रन से जंग जीत ली. इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकी. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने फिर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ट्रोल किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नकली मिस्टर बीन के बहाने ट्रोल


पर्थ के मैदान पर इससे बड़ा उलटफेर शायद ही कोई देखने को मिला हो. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पाकिस्तान वर्ल्ड कप के मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 130 रन नहीं बना पाई. फिर जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति इमर्सन दाम्बुद्जो मनांगाग्वा ने पाकिस्तान को ट्रोल किया. उन्होंने ट्विटर पर मिस्टर बीन की नकली तस्वीरों के लिए पाकिस्तान पर कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा, 'जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत. शेवरॉन को बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.'



 


लोगों ने भी लिए मजे


पाकिस्तान की हार के बाद लोगों ने भी खूब मजे लिए. एक वीडियो नकली मिस्टर बीन का भी वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों ने तो जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति को ही टैग कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'जैसा राष्ट्रपति ने लिखा कि अगली बार, लेकिन अगली बार तो आएगी ही नहीं.'


 



एंकर ने भी हंसी में सुनाई खबर


इतना ही नहीं, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक टीवी एंकर जिम्बाब्वे में जैसे ही इस मैच की खबर सुनाने लगता है तो जोर-जोर से हंसता है. दरअसल, एक ऐसी जीत जिम्बाब्वे को मिली जिसकी उम्मीद बड़ी संख्या में लोगों को नहीं थी. 


 



पाकिस्तानी टीम ने किया निराश


जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने काफी निराश किया, खासतौर से बल्लेबाजों ने. पाकिस्तान के दोनों ओपनर 23 रन के भीतर पवेलियन लौट गए. कप्तान बाबर आजम 9 गेंदों पर 4 रन ही बना पाए. मोहम्मद रिजवान 14 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर