D Gukesh: 18 साल के सबसे युवा विश्व चैम्पियन गुकेश इन दिनों खूब चर्चा में हैं. उन्होंने सिंगापुर में चीन के ग्रैंड मास्टर को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन का टैग लगा लिया है. इतनी कम उम्र में ही गुकेश ने टाटा स्टील मास्टर्स जीता और भारत को शतरंज ओलंपियाड में भारत को स्वर्ण दिलाया. कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में चमके थे और हाल ही में सिंगापुर में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब किससे होगी गुकेश की टक्कर


गुकेश के लिए चैलेंज उनके इंतजार में है. उनकी टक्कर अगले साल नॉर्वे शतरंज में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगी. टूर्नामेंट यहां 26 मई से छह जून तक खेला जायेगा. डी गुकेश ने इस साल एक के बाद एक दमदार मैच जीते. उन्होंने इस लकी साल को लेकर चुप्पी तोड़ी.


क्या बोले डी गुकेश?


गुकेश ने एक विज्ञप्ति में कहा , 'मैं दुनिया के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ फिर नॉर्वे में भिड़ने को लेकर रोमांचित हूं. आर्मागेडोंस मजेदार होगा.' गुकेश पिछले साल यहां तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार विश्व चैम्पियन के रूप में कार्लसन को उनके घर में चुनौती देंगे.


'महाजंग' के लिए तैयार नार्वे


नॉर्वे शतरंज के संस्थापक और टूर्नामेंट निदेशक जेल मेडलैंड ने कहा , 'यह मुकाबला शानदार होगा. देखना दिलचस्प होगा कि विश्व चैम्पियन का सामना नंबर एक खिलाड़ी से कैसा रहता है. पूरी दुनिया की इस पर नजरें होंगी.'