मेलबर्न : तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि इंग्लैंड टीम नहीं जानती कि आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में कैसे हराना है जबकि दोनों टीमें 14 फरवरी को विश्व कप के पहले मुकाबले में आमने सामने होंगी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में हेजलवुड ने दो विकेट लिये थे जिससे आस्ट्रेलिया को चिर प्रतिद्वंद्वी पर लगातार चौथी जीत मिली। यह पिछले 16 महीने में नौ मैचों में आस्ट्रेलिया की इंग्लैंड पर आठवीं जीत थी। हेजलवुड ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें पता नहीं है कि हमें कैसे हराना है, खासकर आस्ट्रेलिया में।


उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल यह साबित कर दिया है। इस श्रृंखला में भी हम उन्हें कई बार हरा चुके हैं। अब वे माथापच्ची कर रहे होंगे कि विश्व कप के पहले मुकाबले में हमें कैसे हराया जाये।