कोलकाता: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान (Aditi Chauhan) ने शुक्रवार को कहा कि अगले साल फरवरी-मार्च में फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने से न सिर्फ देश में इस खेल को बढावा मिलेगा बल्कि महिला फुटबॉल के बारे में जागरूकता लाने में भी मदद करेगा. भारत अगले साल फरवरी-मार्च में फीफा अंडर-19 महिला वर्ल्ड की मेजबानी करेगा. इसके बाद वह 2022 में एशिया कप की मेजबानी करेगा.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अदिति ने एआईएफएफ टीवी पर इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, " हमें इस बात की जरूरत है कि माता-पिता इस चीज को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं कि आप खेलों में, खासकर फुटबॉल में क्या हासिल कर सकते हैं. ये (अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप) बहुत से लोगों की फिक्र को दूर करेगा.



उन्होंने कहा, 'हमें न केवल ऐसे खिलाड़ी मिलेंगे जो 2022 एशियाई खेलों में देश को रिप्रेजेंट करेंगे बल्कि इससे उन माता-पिता की आंखें भी खुल जाएंगी जो अपनी बेटियों को खेलों में भेजने से पहले दो बार सोचते हैं. इसलिए, देश में जागरूकता लाने के संदर्भ में वर्ल्ड कप एक लंबा रास्ता तय करेगा.'


 



अदिति ने कहा कि युवा फुटबालरों से उन्हें अभी भी ऐसे संदेश मिलते हैं कि कुछ माता पिता अपने बच्चों को खेलों में नहीं भेजना चाहते हैं. गोलकीपर ने कहा, 'युवा फुटबॉलरों से मुझे अभी भी मैसेज मिलते हैं, जिसमें वे कहते हैं कि माता पिता फुटबॉल खेलने में सपोर्ट नहीं करते हैं. अभी भी वो कलंक है. माता-पिता सोचते हैं कि फुटबॉल खेलने से क्या होगा.'
(इनपुट-आईएएनएस)