वॉशिंगटन: पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) के एक मैच में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा है. उनके क्लब एलए गैलेक्सी ने शुक्रवार को यह घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समचार एजेंसी सिन्हुआ ने क्लब द्वारा जारी बयान के हवाले से बताया, "एमएलएस अनुशासनात्मक समिति ने एलए गैलेक्सी के खिलाड़ी ज्लातन इब्राहिमोविक को 11 मई को न्यूयॉर्क सिटी एफसी के खिलाफ हुए मैच के 86 वें मिनट में हिंसक बर्ताव करने के लिए दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है."


इब्राहिमोविक को न्यूयॉर्क के गोलकीपर सीन जॉनसन ने मैच के दौरान पीछे से धक्का मारा था और फिर स्वीडन के खिलाड़ी ने उनका गला पकड़ लिया. उस मैच में एलए को 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.


इस निलंबन के कारण इब्राहिमोविक कोलोराडो रैपिड्स और ओर्लाडो सिटी के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे.


(इनपुट-आईएएनएस)