महिला यौन शोषण मामले में हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री के आरोप तय, अब काटने पड़ेंगे कचहरी के चक्कर
Sandeep Singh: यौन उत्पीड़न मामला मामले में अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ अरोप तय कर दिए हैं. अब इस मामले पर संदीप सिंह को कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे. हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने गंभीर आरोप लगाए थे.
Sandeep Singh Case: यौन उत्पीड़न मामला मामले में अदालत ने हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ अरोप तय कर दिए हैं. अब इस मामले पर संदीप सिंह को कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे. हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता संदीप सिंह पर एक महिला कोच ने गंभीर आरोप लगाए थे. महिला कोच ने कथित तौर पर संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामला दर्ज कराया था. जिसपर चंडीगढ़ की अदालत में सोमवार को आरोप तय किए.
वकील ने क्या बताया?
शिकायतकर्ता के वकील दीपांशु बंसल ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल गर्ग की अदालत ने सिंह द्वारा आरोप मुक्त करने के लिए दायर अर्जी को भी खारिज कर दिया. बंसल मुताबिक सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना), धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), धारा 354बी (निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से किया गया कृत्य) के तहत आरोप तय किए गए हैंय.
बलात्कार की धारा कर दी खारिज
वकील ने बताया कि अदालत ने मामले में धारा 376 (बलात्कार) जोड़ने की शिकायतकर्ता की अर्जी खारिज कर दी है. अदालत ने मामले की अगली तारीख 17 अगस्त तय की. यह मामला हरियाणा की एक जूनियर एथलेटिक कोच द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़ा है. पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान सिंह ने कहा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. महिला की शिकायत पर 31 दिसंबर 2022 को सेक्टर-26 थाने में मामला दर्ज किया गया था. सिंह उस समय मंत्री थे जब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
क्या था मामला?
पीड़िता ने पूर्व खेल मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला के मुताबिक पूर्व खेल मंत्री के चंडीगढ़ सेक्टर-7 स्थित सरकारी आवास में छेड़खानी की थी. मंत्री संदीप सिंह जुलाई 2022 से पहले से स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर उसे मैसेज भेजा करते थे. एक दिन इन्हीं सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए कॉन्टेक्ट कर बुलाया. वहीं कोच को स्पांसर करने का भी लालच दिया. जब वह मंत्री के पास गई तो वो उन्हें एक कैबिन में ले गए और सोफे पर बैठाकर दस्तावेजों के सत्यापन के बहाने उसे गलत ढंग से छुआ. कहा कि वह उसे पसंद करते हैं. पीड़िता के मुताबिक मंत्री ने कहा, ‘यह भागना-कूदना बंद करो, मैं तुम्हें स्पांसर करवा दूंगा, इंस्टाग्राम वेरिफाई करवा दूंगा. मुझे खुश रखो तो मैं तुम्हारा भी ख्याल रखूंगा.’