Olympics 2024: ओलंपिक्स 2024 में मुक्केबाजी में जमकर बवाल देखने को मिला. अल्जीरिया के मुक्केबाज इमान खलीफ ने महिलाओं की 66 किग्रा श्रेणी में गोल्ड जीता तो खूब सवाल उठे. कई लोगों ने उन्हें पुरुष बताया था, लेकिन अब यह बात साबित हो चुकी है. अब इमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट में उनके पुरुष होने की पुष्टि हो चुकी है. हरभजन सिंह ने इसे लेकर काफी नाराजगी जताई और उनसे गोल्ड मेडल वापस लेने की मांग रख दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेडिकल रिपोर्ट में हुआ साफ


एक मेडिकल रिपोर्ट लीक हुई, जिसे फ्रांसीसी पत्रकार जाफर ऐत औदिया ने सुरक्षित किया. अल्जीरियाई मुक्केबाज के आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैं, जो उनके पुरुष होने की पुष्टि करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, यह स्थिति 5-अल्फा रिडक्टेस अपर्याप्तता नामक विकार का संकेत देती है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट में इमान में आंतरिक अंडकोष और गर्भाशय की कमी के लक्ष्ण पाए गए हैं. वहीं, MRI में इमान के माइक्रोपेनिस की मौजूदगी भी सामने आई है. 


हरभजन सिंह ने व्यक्त की नाराजगी


2023 में इमान खलीफ को नई दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट संघ ने उनपर बैन लगा दिया गया था. हरभजन सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर ओलंपिक्स को टैग किया और खलीफ से मेडल वापस लेने की मांग रख दी है.


क्या छिन जाएगा मेडल?


अभी तक इतिहास में कुछ ओलंपिक प्लेयर्स से गोल्ड मेडल वापस लिया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इमान खलीफ से इंटरनेशनल ओलंपिक संघ मेडल वापस लेता है या नहीं. कई लोग इसका विरोध तेजी से कर रहे हैं.