मैं किसी प्रकार का प्रेशर नहीं लेता और कभी आगे की नहीं सोचता : प्रदीप नरवाल
सोनीपत के प्रदीप नरवाल कबड्डी की दुनिया में `डुबकी किंग` के नाम से जाने जाते हैं. उनके नाम तमाम रिकॉर्ड हैं.
नई दिल्ली : अगले महीने से प्रो कबड्डी लीग शुरू होने जा रहा है. यह लीग पूरे चार महीने चलेगी. कबड्डी के मुकाबले 7 अक्टूबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेंगे. पटना पायरेट्स की टीम पिछले तीन बार से इस प्रो कबड्डी लीग की विजेता रही है. पटना को चैंपियन का खिताब दिलाने का श्रेय ‘डुबकी किंग’ के नाम से मशहूर हरियाणा के प्रदीप नरवाल को जाता है.
20 वर्षीय प्रदीप नरवाल के कंधों पर इस बार भी लीग जीतने का मानसिक दबाव है. पटना पायरेट्स की टीम पिछले एक माह से ग्रेटर नोएडा के एक होटल में डेरा जमाए हुए हैं और यहीं दिन-रात एक करते हुए प्रैक्टिस कर रही है. रेत के मैदान में प्रैक्टिस के दौरान पसीना बहाते हुए प्रदीप से मुलाकात हुई.
अपने कोच राम मेहर सिंह और टीम के अन्य साथियों के साथ प्रदीप दिन का ज्यादातर समय अपनी प्रैक्टिस के लिए निकाल रहे हैं. प्रदीप का जन्म 16 फरवरी, 1997 को भारत के हरियाणा के सोनीपत जिले के रिण्डाना में हुआ था और वह प्रो कबड्डी लीग में एक अच्छे रेडर के रूप में उभरे हैं. इनका सबसे खतरनाक दांव डुबकी है. प्रदीप जब कबड्डी के मैदान पर उतरते हैं तो वह विरोधी टीम के एक-दो खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरी टीम को आउट करने की कूबत रखते हैं.
उनके खाते में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट्स हासिल करने का भी खिताब है. अब तक उन्होंने 369 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं.
विरोधी टीम प्रदीप के लिए बनाती है प्लान
प्रदीप के लिए कहा जाता है कि विरोधी टीम प्रदीप को ध्यान में रखकर अपनी प्लानिंग करती है. विरोधी टीम का मानना होता है कि अगर उन्होंने प्रदीप को अपने कब्जे में ले लिया तो उनकी जीत पक्की है. डुबकी के बारे में उन्होंने बताया कि उन्होंने यह कला अपने गांव से ही सीखी है. उन्होंने बताया कि वह कभी प्रेशर लेकर नहीं खेलते हैं. प्रदीप के पसंदीदा खिलाड़ी उन्हीं के टीम और उन्हीं के गांव के कुलदीप सिंह हैं. कुलदीप सिंह पहले रेडर थे, अब डिफेंस लगाते हैं.
बोनस की तरफ दे रहे हैं ध्यान
नए सीजन के लिए अपनी प्रैक्टिस के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार वह बोनस की तरफ ध्यान दे रहे हैं. इसके अलावा कई और तकनीकों पर वह काम कर रहे हैं. वह तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम को प्रैक्टिस करते हैं. बाकि समय में जिम और योगा करते हैं. मिट्टी और मैट, दोनों पर ही कबड्डी के दांवपेंच खेले जा रहे हैं.
प्रदीप ने बताया कि वह विरोधी टीम का मैच देखकर मैदान में उतरते हैं. विरोधी टीम किस तरह से मैच खेल रही है, इस बात पर खासा ध्यान दिया जाता है.
बचपन में शुरू कर दिया था खेलना
प्रदीप ने बताया कि उनके एक अंकल हैं जो फौज में हैं. वे कबड्डी खेलते थे और वे ही उन्हें कबड्डी खेलने के लिए ले जाते थे. तभी से वह कबड्डी खेल रहे हैं. अपने गांव रिण्डाना के बारे में उन्होंने बताया कि प्रो कबड्डी लीग में उनके गांव के करीब 20 खिलाड़ी हैं. प्रदीप के छोटे भाई नवीन नरवाल भी पटना टीम में इस बार खेल रहे हैं.
उनके गांव में कबड्डी का कोचिंग सेंटर भी है, जिसमें बाहर के खिलाड़ी आकर प्रैक्टिस करते हैं और 8-10 कोच उन्हें ट्रेनिंग देते हैं. रिण्डाना में केवल कबड्डी ही खेला जाता है.
अलग से नहीं लेते डायट
डायट के बारे में प्रदीप ने बताया कि वह केवल घर का बना साधारण खाना ही खाते हैं. अलग से कोई खुराक नहीं लेते. जब घर से बाहर होते हैं तो होटल आदि में भी साधारण खाना खाते हैं. दूध, दही और घी पर ज्यादा ध्यान देते हैं.
सलमान खान और आलिया भट्ट हैं पसंद
प्रदीप ने बताया कि वैसे तो वह फिल्म नहीं देखते हैं, लेकिन उन्होंने सलमान खान और आलिया भट्ट काफी पसंद हैं. उन्होंने बताया कि कबड्डी के प्रमोशन के लिए फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे स्टेडियम में आते हैं, इससे खिलाड़ी और दर्शक, दोनों का उत्साह बढ़ता है.
कबड्डी के साथ पढ़ाई
प्रदीप नरवाल कबड्डी के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दे रहे हैं. वह इस साल बीए फाइनल में हैं. भविष्य की योजना के बारे में प्रदीप ने बताया कि वह केवल आज के बारे में ही सोचते हैं और आज को ही ध्यान में रखकर काम करते हैं.