दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने स्वतंत्र आकलन में वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नारायण के गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकल में तीसरे वनडे में नारायण के एक्शन की रिपोर्ट की गई थी इसके बाद 17 नवंबर को लोगबोरो यूनिवर्सिटी में आईसीसी के मान्यता प्राप्त केंद्र में उनका परीक्षण हुआ था। इस परीक्षण में खुलासा हुआ है कि इस ऑफ स्पिनर की सभी गेंद के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री की स्वीकृत सीमा से अधिक मुड़ती है।


आईसीसी के नियमों के अनुसार नारायण के अंतरराष्ट्रीय निलंबन को सभी राष्ट्रीय क्रिकेट महासंघ उनके अधीन होने वाली घरेलू प्रतियोगिताओं में भी लागू करेंगे। नारायण हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की सहमति से उसके अंतर्गत होने वाल घरेलू प्रतियोगिताओं में खेल सकते हैं। खिलाड़ी अपने एक्शन में सुधार के बाद पुन: परीक्षण के लिए आवेदन कर सकता है।