पर्थ : वेस्टइंडीज के अनुभवी हरफनमौला डेरेन सैमी ने कहा कि उनकी टीम को शुक्रवार को विश्व कप के मुकाबले में भारत को हराने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैमी ने वेस्टइंडीज टीम के अभ्यास सत्र के दौरान पत्रकारों से कहा, यह एक और मैच है लेकिन भारत बेहतरीन फार्म में है। आपको हर विरोधी टीम को सम्मान देना होगा। भारत के खिलाफ हमारे मुकाबले हमेशा अच्छे रहे हैं और हमें उसे हराने के लिये ‘ए’ क्लास प्रदर्शन करना होगा। वेस्टइंडीज को आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने हराया है लेकिन सैमी ने कहा कि सीनियर खिलाड़यों को कठिन हालात में युवा कप्तान जासन होल्डर का साथ देना होगा।


होल्डर की कप्तानी में खेलने के अनुभव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, हम सभी को उसका साथ देना होगा। वह खुद कप्तान नहीं बना है। मैं भी इस स्थिति से गुजर चुका हूं। यह विश्व कप है और हमें युवा जासन का साथ देना होगा। उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद विश्व कप में आना कठिन था। जासन ने मजबूत कप्तान होने के संकेत दिए हैं। यह हमारा फर्ज हैं कि उसका साथ दे क्योंकि क्रिकेट टीम का खेल है। हर सदस्य को टीम के लिए योगदान देना चाहिए।